राजद्रोह मामला : जमानत मिलने के कुछ घंटे बाद पाक मानवाधिकार अधिवक्ता फिर हुई गिरफ्तार

Edited By Updated: 28 Aug, 2023 09:07 PM

islamabad police rearrests human rights lawyer imaan mazari

पाकिस्तान पुलिस ने मानवाधिकार अधिवक्ता इमान मजारी को सोमवार को राजद्रोह के मामले में इस्लामाबाद की आतंकवाद-रोधी अदालत द्वारा जमानत दिये जाने के कुछ घंटे बाद रावलपिंडी में अदियाला जेल के बाहर से फिर से गिरफ्तार कर लिया ।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान पुलिस ने मानवाधिकार अधिवक्ता इमान मजारी को सोमवार को राजद्रोह के मामले में इस्लामाबाद की आतंकवाद-रोधी अदालत द्वारा जमानत दिये जाने के कुछ घंटे बाद रावलपिंडी में अदियाला जेल के बाहर से फिर से गिरफ्तार कर लिया। इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तारी की सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पुष्टि करते हुए कहा कि इमान को बारा काहू पुलिस थाने में दर्ज आतंकवाद के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय की गई जब कुछ ही घंटे पहले यहां आतंकवाद-रोधी अदालत ने इमान मजारी और पूर्व जनप्रतिनिधि अली वजीर को देशद्रोह के मामले में 30-30 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी। 

PunjabKesari

पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी की बेटी इमान और वजीर को इस्लामाबाद पुलिस ने पश्तूनों के अधिकारों की वकालत करने वाले पश्तून तहफ्फुज आंदोलन (पीटीएम) द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के दो दिन बाद 20 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इमान ने इस्लामाबाद में पीटीएम की एक रैली को संबोधित किया था, जो जातीय पुश्तू-भाषी कार्यकर्ताओं का एक समूह है। यह समूह पाकिस्तानी सेना की काफी आलोचना करता है। इमान और वजीर के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, दोनों को धरना देने, प्रतिरोध करने और सरकारी मामलों में हस्तक्षेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

PunjabKesari

प्राधिकारियों को जांच के सिलसिले में इन दोनों की जरूरत थी। आरोप है कि दोनों गैर-कानूनी सभा, प्रतिरोध और ‘राज्य मामलों में हस्तक्षेप' में शामिल थे। इक्कीस अगस्त को एटीसी ने इमान और वजीर को राजद्रोह मामले में तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। चौबीस अगस्त को, अदालत ने मामले में इमान और वज़ीर की हिरासत बढ़ाने के अभियोजन पक्ष के अनुरोध को खारिज कर दिया और दोनों को न्यायिक हिरासत में रावलपिंडी की अदियाला जेल भेज दिया था। 

सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान, एटीसी न्यायाधीश अबुल हसनत ज़ुल्कारनैन ने इमान और वज़ीर को तीस-तीस हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने इमान की गिरफ्तारी की निंदा की और उनकी तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की। इसने इस्लामाबाद पुलिस के कृत्य को "अस्वीकार्य" करार दिया। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!