इज़राइल में ISIS की खतरनाक साजिश बेनकाब: 20 वर्षीय युवक के निशाने पर थे सैनिक, आतंकी ट्रेनिंग के लिए...

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 06:40 PM

israeli authorities arrest suspects planning isis training abroad

इज़राइल में सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो विदेश जाकर आतंकी प्रशिक्षण लेने की तैयारी में थे। जांच में सामने आया कि एक आरोपी ने आईएसआईएस के प्रति निष्ठा जताई और इज़राइली सैनिकों को निशाना बनाने की योजना...

International Desk: इज़राइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट और इज़राइल पुलिस ने उत्तरी इज़राइल के दो निवासियों को इस्लामिक स्टेट (ISIS) आतंकी संगठन से जुड़े होने के संदेह में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दाबुरिया (नाज़रेथ क्षेत्र) का 20 वर्षीय किनान अज़ैज़ा और अक्को शहर का एक अन्य निवासी शामिल है। जांच एजेंसियों के अनुसार, दोनों संदिग्ध विदेशी ISIS ऑपरेटिव्स के संपर्क में थे और अवैध तरीके से विदेश जाकर आतंकी प्रशिक्षण लेने की तैयारी कर रहे थे।

 

पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि किनान अज़ैज़ा ने ISIS के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी और सुरक्षा से जुड़े आतंकी अभियानों को अंजाम देने की इच्छा जताई थी। उसने कथित तौर पर इज़राइली सैनिकों को निशाना बनाने पर भी विचार किया था। अधिकारियों के अनुसार, अज़ैज़ा ने विदेशी ISIS तत्वों से संपर्क कर विस्फोटक बनाने की जानकारी हासिल की और आगे के प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने की योजना बनाई थी।

 

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ये गिरफ्तारियां ऐसे समय में हुई हैं जब गाजा युद्ध के चलते इज़राइल में ISIS समर्थकों से खतरा बढ़ा है और इज़राइली अरबों की आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के मामले सामने आ रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस किनान अज़ैज़ा के खिलाफ नाज़रेथ जिला अदालत में आरोप पत्र दाखिल करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!