Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Jan, 2026 09:19 PM

US सेंट्रल बैंक, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की जांच से US पॉलिटिक्स और फाइनेंशियल मार्केट में हलचल मच गई है। फेडरल रिजर्व की पूर्व चेयरमैन और पूर्व ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने जांच की कड़ी निंदा की है और इसे बैंक की आजादी के लिए एक...
नेशनल डेस्क: US सेंट्रल बैंक, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की जांच से US पॉलिटिक्स और फाइनेंशियल मार्केट में हलचल मच गई है। फेडरल रिजर्व की पूर्व चेयरमैन और पूर्व ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने जांच की कड़ी निंदा की है और इसे बैंक की आजादी के लिए एक बड़ा खतरा बताया है।
जानें पूरा मामला
वाशिंगटन, DC में US अटॉर्नी ऑफिस इस बात की जांच कर रहा है कि क्या जेरोम पॉवेल ने पिछले साल जून में कांग्रेस के सामने गवाही देते समय झूठ बोला था। यह मामला फेडरल रिजर्व के हेडक्वार्टर में एक महंगे रेनोवेशन प्रोजेक्ट से जुड़ा है। इस मामले की जांच जीनिन पिरो कर रही हैं, जिन्हें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का करीबी माना जाता है। बताया जा रहा है कि अगर आरोप साबित हो जाते हैं, तो पॉवेल पर झूठी गवाही के आरोप लग सकते हैं।
येलेन ने पॉवेल का किया बचाव
जेनेट येलेन ने आरोपों से साफ इनकार करते हुए कहा है कि पॉवेल के झूठ बोलने का 'जीरो' चांस है। उनका मानना है कि जांच सिर्फ इसलिए की जा रही है क्योंकि मौजूदा एडमिनिस्ट्रेशन उन्हें ऑफिस से हटाना चाहता है और उनकी जगह किसी और को लाना चाहता है। येलेन ने चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतें मार्केट के लिए 'बहुत ज़्यादा डरावनी' हैं और इन्वेस्टर्स को इस बारे में चिंता करनी चाहिए।
इंटरेस्ट रेट कम करने का दबाव
US का $38.4 ट्रिलियन का नेशनल कर्ज़ भी इस विवाद के पीछे एक बड़ी वजह माना जा रहा है। प्रेसिडेंट ट्रंप लगातार फेडरल रिजर्व पर इंटरेस्ट रेट कम करने का दबाव बना रहे हैं ताकि कर्ज़ चुकाने का बोझ कम हो सके। हालांकि, येलेन ने इस रुख को गैर-ज़िम्मेदाराना बताया और कहा कि कर्ज़ को मैनेज करने के लिए फेडरल रिजर्व के रेट का इस्तेमाल करने से देश 'बनाना रिपब्लिक' बनने की राह पर चला जाएगा।