हांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा कार्गो प्लेन, 2 की मौत

Edited By Updated: 26 Oct, 2025 06:29 PM

major accident at hong kong airport

हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार तड़के बड़ा विमान हादसा हो गया। दुबई से उड़ान भरने वाला एक बोइंग 747 कार्गो विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि विमान में सवार चार क्रू...

नेशनल डेस्क: हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार तड़के बड़ा विमान हादसा हो गया। दुबई से उड़ान भरने वाला एक बोइंग 747 कार्गो विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि विमान में सवार चार क्रू मेंबर्स को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने इसकी पुष्टि की है।

पानी में डूबा बोइंग 747, सामने आईं चौंकाने वाली तस्वीरें

हादसे के बाद सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों में एयरएक्ट लिवरी वाला यह मालवाहक विमान समुद्री दीवार के पास पानी में आधा डूबा दिखाई दे रहा है। तस्वीरों में विमान पर एस्केप स्लाइड भी लगी नजर आई, जबकि प्लेन का आगे और पीछे का हिस्सा एक-दूसरे से अलग हो गया है।

रनवे के पास खड़े वाहन से टकराने की आशंका

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, विमान के फिसलने से रनवे के पास खड़े एक वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक आशंका है कि विमान लैंडिंग के दौरान उस वाहन से टकरा गया था। हालांकि, पुलिस की ओर से अब तक इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है।

नॉर्दर्न रनवे बंद, जांच शुरू

हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद एयरपोर्ट का नॉर्दर्न रनवे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। हालांकि, वेस्ट और सेंट्रल रनवे पहले की तरह चालू हैं ताकि एयर ट्रैफिक प्रभावित न हो। हांगकांग के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने बताया कि विमान लैंडिंग के बाद नियंत्रण खो बैठा और समुद्र में जा गिरा, जिससे दो ग्राउंड स्टाफ भी समुद्र में गिर गए। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

एसीटी एयरलाइंस कर रही थी संचालन

एमिरेट्स एयरलाइंस ने बयान जारी कर बताया कि यह उड़ान EK9788 थी, जो दुबई से हांगकांग आ रही थी। विमान को तुर्की की ACT एयरलाइंस से लीज पर लिया गया था, और वही इसका संचालन कर रही थी। एयरलाइन ने बताया कि विमान में कोई माल नहीं था, और सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।

32 साल पुराना विमान था हादसे में शामिल

फ्लाइटरडार24 की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में शामिल यह बोइंग 747 विमान 32 साल पुराना था। यह विमान पहले एक यात्री विमान के रूप में इस्तेमाल होता था, बाद में इसे कार्गो फ्लाइट में बदला गया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!