लंदन में  फिलिस्तीन  झंडा फहराते बिग बेन पर चढ़ा शख्स; आजादी के लगाए नारे, वीडियो वायरल

Edited By Updated: 09 Mar, 2025 02:13 PM

man climbs london s big ben tower waving palestinian flag

इंग्लैंड की राजधानी और सबसे अधिक आबादी वाले शहर लंदन के पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में शनिवार को एक व्यक्ति फिलस्तीनी ध्वज के साथ बिग बेन टॉवर पर चढ़ गया, जिसके कारण आपातकालीन सेवाओं ...

London: इंग्लैंड की राजधानी और सबसे अधिक आबादी वाले शहर लंदन के पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में शनिवार को एक व्यक्ति फिलस्तीनी ध्वज के साथ बिग बेन टॉवर पर चढ़ गया, जिसके कारण आपातकालीन सेवाओं को बुलाना पड़ा। पुलिस ने यह जानकारी दी। तस्वीरों में नंगे पांव खड़े इस व्यक्ति को एलिजाबेथ टॉवर से कई मीटर ऊपर एक किनारे पर खड़ा देखा जा सकता है। वेस्टमिंस्टर ब्रिज और एक नजदीकी पुल को बंद कर दिया गया था और कई आपातकालीन सेवाओं की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद थीं। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि उनके अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे इसके साथ ही अग्निशमन कर्मी और एम्बुलेंस सेवाएं भी मौके पर मौजूद थीं।

 

इस घटना के कारण अधिकारियों ने शनिवार को संसद भवन के दौरे रद्द कर दिए।  8 मार्च 2025 को एक अनोखी और ध्यान आकर्षित करने वाली घटना  में व्यक्ति बिग बेन पर चढ़कर "फ्री फिलिस्तीन" के नारे लगाने लगा और फिलिस्तीनी झंडा लहराया। इस घटना ने न केवल लंदन बल्कि दुनिया भर में फिलिस्तीन की आज़ादी की आवाज़ को और जोरदार बना दिया। सुबह करीब 7:24 बजे मेट्रोपोलिटन पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स बिना जूते पहने, एलिजाबेथ टॉवर (बिग बेन) पर चढ़ रहा है और फिलिस्तीनी स्वतंत्रता की मांग कर रहा है।

PunjabKesari

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लंदन फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सेवाओं की मदद ली। चेर्री पिकर मशीन के माध्यम से व्यक्ति को सुरक्षित रूप से नीचे लाया गया। हालांकि वह टॉवर के शिखर तक नहीं पहुंच सका, फिर भी इस घटनाक्रम ने फिलिस्तीनी संघर्ष के समर्थन में एक जोरदार आवाज़ उठाई। इस घटना के वायरल वीडियो में व्यक्ति को "फ्री फिलिस्तीन" का नारा लगाते हुए देखा जा सकता है, जिसने दुनियाभर में इस मुद्दे पर चर्चा को और बढ़ा दिया।  दिलचस्प बात यह है कि कुछ फिलिस्तीनी समूह मानते हैं कि बिग बेन कभी हेब्रोन गेट पर स्थित एक घड़ी का हिस्सा था, जिसे ब्रिटिश शासन के दौरान लंदन भेजा गया था, हालांकि यह विचार व्यापक रूप से नहीं माना जाता।  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!