Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Oct, 2025 01:18 PM

भारत के पड़ोसी देश चीन के झिंजियांग (Xinjiang) प्रांत में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे पहले भारत के लद्दाख क्षेत्र में भी सोमवार रात को भूकंप दर्ज किया गया था।
इंटरनेशनल डेस्क। भारत के पड़ोसी देश चीन के झिंजियांग (Xinjiang) प्रांत में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे पहले भारत के लद्दाख क्षेत्र में भी सोमवार रात को भूकंप दर्ज किया गया था।
चीन के झिंजियांग में भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (NCS) के अनुसार चीन में यह भूकंप मंगलवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आया।
-
तीव्रता (Magnitude): 4.2
-
केन्द्र (Epicenter): अक्षांश: 41.65∘ उत्तर, देशांतर: 81.14∘ पूर्व
-
गहराई (Depth): जमीन से मात्र 10 किलोमीटर नीचे।
यह भी पढ़ें: किससे बातें करती हो तुम? शक में पगला गया आशिक, फिर दौड़ा-दौड़ाकर लड़की को बेसुध होकर...
पिछले महीने चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में भी 9 अक्टूबर को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था। चीन अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर के अनुसार यह भूकंप गांजी तिब्बती स्वायत्त प्रीफेक्चर के शिनलॉन्ग काउंटी में आया था जिसकी गहराई भी 10 किलोमीटर थी।
भारत के लद्दाख में भी महसूस हुए झटके
भारत में भी सोमवार रात को भूकंप दर्ज किया गया था।
-
क्षेत्र: लद्दाख के लेह क्षेत्र में।
-
समय: सोमवार रात 9:28 बजे (IST)।
-
तीव्रता: 4.5
-
केन्द्र: लेह से लगभग 284 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में करगिल के पास, अक्षांश 36.68∘ उत्तर और देशांतर 74.39∘ पूर्व।
-
गहराई: 10 किलोमीटर।
यह भी पढ़ें: 'मेरी पहली पत्नी का…' फिर दूसरी से बनाए शारीरिक संबंध, झांसा देकर कर ली शादी, पर अब...
भूकंप के झटके स्थानीय स्तर पर महसूस किए गए हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।