UK की सरहदों पर मानव तस्करी ! एक दिन में फ्रांस से इंग्लिश चैनल पार करके हजारों प्रवासी पहुंचे ब्रिटेन

Edited By Updated: 02 Jun, 2025 01:49 PM

more than 1 000 migrants cross channel in a day

ब्रिटेन सरकार ने रविवार को आकंड़े जारी कर बताया कि शनिवार को नौकाओं में सवार होकर फ्रांस से इंग्लिश चैनल पार करके लगभग 1,200 प्रवासी देश में पहुंचे जो इस वर्ष अब तक एक दिन...

London: ब्रिटेन सरकार ने रविवार को आकंड़े जारी कर बताया कि शनिवार को नौकाओं में सवार होकर फ्रांस से इंग्लिश चैनल पार करके लगभग 1,200 प्रवासी देश में पहुंचे जो इस वर्ष अब तक एक दिन में दर्ज की गई प्रवासियों की सबसे अधिक संख्या है। गृह मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि शनिवार को 18 नौकाओं में 1,194 प्रवासी ब्रिटेन पहुंचे जिससे अब तक पहुंचने वाले प्रवासियों की अनंतिम वार्षिक कुल संख्या 14,811 हो गई है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में प्रवासियों के देश में प्रवेश की संख्या में 42 प्रतिशत की वृद्धि है।

ये भी पढ़ेंः- यूक्रेन हमले के बाद पुतिन का गुस्सा आसमान पर ! रूस ने परमाणु अटैक का दिया सिग्नल, स्थिति नाजुक (Video)

ब्रिटेन की पिछली कंजर्वेटिव सरकार के प्रवासियों की संख्या में नियंत्रण पाने के प्रयासों को लेकर आंशिक रूप से मोहभंग के कारण करीब एक साल पहले सत्ता में लौटी लेबर सरकार पर इस वृद्धि ने दबाव बढ़ा दिया है। ब्रिटेन में अनधिकृत तरीकों से पहुंचे प्रवासियों को रवांडा भेजने की कंजर्वेटिव सरकार की योजना को रद्द करते हुए, प्रधानमंत्री केएर स्टॉर्मर ने कहा कि उनकी सरकार गिरोहों और उनके तस्करी कार्यों से संबंधित व्यापार मॉडल को नष्ट करके प्रवासियों पर नियंत्रण हासिल करेगी।


 ये भी पढ़ेंः- बांग्लादेश के नए करेंसी नोटों पर  छाए हिंदू-बौद्ध मंदिर ! हटाई गई  'बंगबंधु' की तस्वीर, मचा बवाल
 

सत्ता प्राप्त करने के बाद से, स्टॉर्मर की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खुफिया जानकारी साझा करने, उत्तरी फ्रांस में प्रवर्तन कार्यों को बढ़ाने के प्रयास किए हैं तथा अपने आव्रजन कानून में कड़े नियम अपनाए हैं। शनिवार को फ्रांसीसी पुलिस अधिकारी ग्रेवेलाइन्स के एक समुद्र तट पर प्रवासियों को नौकाओं पर चढते समय उन पर नजर रखते और बाद में उनकी नौकाओं को ले जाते हुए देखे गए। फ्रांसीसी अधिकारियों ने 184 प्रवासियों को बचाने की पुष्टि की है। गृह मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2024 में अब तक 36,816 प्रवासी छोटी नौकाओं से ब्रिटेन पहुंचे हैं।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!