प्रधानमंत्री बनते ही बोले विक्रमसिंघे- सुधरने से पहले और खराब होंगे श्रीलंका की आर्थिक हालात

Edited By Tanuja,Updated: 14 May, 2022 02:06 PM

new pm said sri lanka s economic crisis to get worse before it gets better

श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को आगाह किया कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति सुधरने से पहले और खराब होने वाली है।...

कोलंबो: श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को आगाह किया कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति सुधरने से पहले और खराब होने वाली है। श्रीलंका अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है और ईंधन की भारी कमी हो गई है, वहीं खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं। कुछ श्रीलंकाई नागरिक भोजन छोड़ने के लिए विवश हो गए हैं।

 

संकट से निपटने में सरकार की नाकामी से नाराज लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किए हैं और सोमवार को महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य हो गए। देश के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले विक्रमसिंघे ने बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि देश में परिवारों को तीन बार भोजन मिले।

 

विश्व भर से और अधिक वित्तीय मदद की अपील करते हुए नए प्रधानमंत्री ने कहा, "भुखमरी की समस्या नहीं होगी, हम भोजन हासिल करेंगे।'' प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि देश का सबसे खराब आर्थिक संकट "सुधरने से पहले और भी खराब होने वाला है।" श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था को "खंडित" बताते हुए उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई लोगों के लिए उनका संदेश है कि "धैर्य रखें, मैं चीजों को पटरी पर लाऊंगा।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!