Edited By Tanuja,Updated: 31 May, 2025 02:25 PM

पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत में बलूच चरमपंथियों के हमले में पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी...
Islamabad: पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत में बलूच चरमपंथियों के हमले में पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के चरमपंथियों ने शुक्रवार देर रात खुजदार जिले के सोराब शहर पर हमला कर उस पर कुछ समय के लिए कब्जा कर लिया और कई संपत्तियों को आग के हवाले किया तथा एक बैंक को लूट लिया।
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार उन्होंने (बलूच परमपंथियों ने) सरकारी कार्यालयों में तोड़फोड़ की, एक बैंक को लूट लिया और कई सरकारी अधिकारियों के आवासों में आग लगा दी। रिंद ने बताया कि हमले के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त (राजस्व) हिदायत बुलेदी बलूच की मौत हो गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की और हिदायत बुलेदी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने चरमपंथियों से लड़ते हुए असाधारण साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।