Edited By Tanuja,Updated: 21 Dec, 2025 07:24 PM

ईरान और पाकिस्तान से एक ही दिन में 5,400 से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को वापस अफगानिस्तान भेजा गया। लौटे शरणार्थी भीषण सर्दी, आश्रय की कमी और पहचान पत्र न मिलने जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। तालिबान सरकार से तत्काल मदद की अपील की गई है।
International Desk: ईरान और पाकिस्तान से एक ही दिन में 5,400 से अधिक अफगान शरणार्थियों को वापस अफगानिस्तान भेजे जाने से मानवीय संकट और गहरा गया है। तालिबान प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की। तालिबान के उप प्रवक्ता हमदुल्लाह फितरत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर हाई कमीशन फॉर माइग्रेंट्स इश्यूज़ की रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि 981 परिवारों के कुल 5,412 लोग शनिवार को ईरान और पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौटे।
इन अफगान नागरिकों ने कंधार के स्पिन बोलदक, हेलमंद के बहरामचा, हेरात के इस्लाम क़िला, निमरोज़ के पुल-ए-अब्रेशम और नंगरहार के तोरखम बॉर्डर क्रॉसिंग के रास्ते देश में प्रवेश किया। फितरत के अनुसार,1,283 परिवारों (5,992 लोग) को उनके संबंधित इलाकों तक पहुंचाया गया, 894 परिवारों को मानवीय सहायता प्रदान की गई। टेलीकॉम कंपनियों ने लौटे शरणार्थियों को 861 सिम कार्ड वितरित किए थे । इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी 5,028 अफगान नागरिकों को ईरान और पाकिस्तान से जबरन निर्वासित किया गया था।
हालांकि, लौटे शरणार्थियों का कहना है कि हालात बेहद खराब हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, सर्दियों के मौसम में उन्हें आवास की भारी कमी, सर्दी से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं और इलेक्ट्रॉनिक पहचान पत्र (तज़किरा) प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।