Edited By Rahul Rana,Updated: 01 Sep, 2025 01:41 PM

पाकिस्तान सरकार का एक हेलीकॉप्टर सोमवार को गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर जिले में परीक्षण लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों और तीन तकनीशियनों सहित सभी पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा चिलास के पास एक प्रस्तावित हेलीपैड पर हुआ।...
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान सरकार का हेलीकॉप्टर सोमवार को गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर जिले के चिलास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर एक नए प्रस्तावित हेलीपैड पर परीक्षण लैंडिंग कर रहा था। दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अब्दुल हमीद ने बताया
डायमर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल हमीद ने एएफपी को बताया कि हेलीकॉप्टर एक पर्वतीय पर्यटन क्षेत्र में नए प्रस्तावित हेलीपैड पर परीक्षण लैंडिंग कर रहा था, तभी यह नीचे गिर गया। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में दो पायलट और तीन तकनीशियन शामिल हैं।
गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फारक ने भी एक बयान में इस दुर्घटना की पुष्टि की और बताया कि विमान डायमर जिले के चिलास क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। दुर्घटना के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। यह इस महीने में हुई दूसरी ऐसी घटना है, इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बाढ़ राहत कार्यों के दौरान एक अन्य सरकारी एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। गिलगित-बाल्टिस्तान, अपनी ऊंची चोटियों और दुर्गम घाटियों के लिए जाना जाता है, और पाकिस्तान की कई रणनीतिक विकास परियोजनाओं का केंद्र भी है।