Edited By Tanuja,Updated: 17 Jan, 2026 07:18 PM

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवाद रोधी विभाग ने पिछले 30 दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 49 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और प्रतिबंधित सामग्री...
Islamabad: पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने पिछले 30 दिनों में संचालित अलग-अलग अभियान के दौरान प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 49 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने बताया कि उसने पंजाब के अलग-अलग जिलों में कुल 425 अभियान संचालित किए, जिसमें 427 संदिग्धों से पूछताछ की गई और 49 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, हथियारों, विस्फोटकों तथा अन्य प्रतिबंधित साम्राग्री बरामद की गई।
CTD के बयान में कहा गया है, ‘‘आतंकवादियों ने अलग-अलग शहरों में महत्वपूर्ण इमारतों को निशाना बनाने की साजिश रची थी। गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ 44 मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच की जा रही है।'' सीटीडी ने आतंकवादियों के पास से 16,480 ग्राम विस्फोटक, दो हथगोले, 36 डेटोनेटर, 58 फुट सेफ्टी फ्यूज वायर, छह बम और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया है। सीटीडी ने आरोप लगाया कि गिरफ्तार आतंकवादियों में से एक भारतीय जासूसी एजेंसी के लिए काम करने वाला संदिग्ध है। हालांकि उसने इसका कोई सबूत नहीं दिया।