Edited By Rahul Rana,Updated: 18 Jun, 2025 09:05 PM

कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच हुई मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों नेताओं ने आपसी गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाकर बातचीत...
International Desk : कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच हुई मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों नेताओं ने आपसी गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाकर बातचीत की शुरुआत की। इस खास पल के दौरान मेलोनी ने हँसते हुए कहा, "आप बेस्ट हैं, मैं आप जैसा बनने की कोशिश कर रही हूं!" यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और #Melodi ट्रेंड करने लगा है। लोग इस मुलाकात पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।
दोनों नेताओं ने जताई मजबूत रिश्तों की उम्मीद
इस मुलाकात पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा,
"भारत और इटली की दोस्ती और भी मजबूत होगी, जिससे दोनों देशों को लाभ मिलेगा।" मेलोनी ने भी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा,
"भारत और इटली को गहरी दोस्ती जोड़ती है।" पीएम मोदी ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए मेलोनी की बात से सहमति जताई।
पहले भी वायरल हो चुका है #Melodi
यह कोई पहली बार नहीं है जब मोदी और मेलोनी की दोस्ती सुर्खियों में आई हो। इससे पहले दुबई में हुए COP28 समिट में दोनों ने एक सेल्फी ली थी, जिसे मेलोनी ने ‘Good friends at COP28, #Melodi’ कैप्शन के साथ शेयर किया था। सोशल मीडिया पर इस फोटो को #Melodi हैशटैग के साथ खूब शेयर किया गया। कई लोगों ने कमेंट्स किए और मीम्स भी बनाए।
कनाडा में G7 समिट में पीएम मोदी का जलवा
पीएम मोदी G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस पहुंचे। यह उनकी छठी बार G7 समिट में हिस्सेदारी थी और यह 10 साल बाद कनाडा की उनकी पहली यात्रा थी। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी साइप्रस से कनाडा पहुंचे थे और उनकी यह यात्रा भारत-कनाडा रिश्तों को और मजबूत करने का एक अहम मौका थी।
G7 समिट में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली, कनाडा और यूरोपियन यूनियन (EU) के नेता शामिल होते हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और भारत की ओर से ग्लोबल साउथ की बात रखी।