पीएम मोदी की मेलोनी से हुई मुलाकात, कह दी मन की बात, बोली "आप जैसा बनना चाहती हूं"

Edited By Rahul Rana,Updated: 18 Jun, 2025 09:05 PM

pm modi meets giorgia meloni in g7 summit

कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच हुई मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों नेताओं ने आपसी गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाकर बातचीत...

International Desk : कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच हुई मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों नेताओं ने आपसी गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाकर बातचीत की शुरुआत की। इस खास पल के दौरान मेलोनी ने हँसते हुए कहा, "आप बेस्ट हैं, मैं आप जैसा बनने की कोशिश कर रही हूं!" यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और #Melodi ट्रेंड करने लगा है। लोग इस मुलाकात पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।

दोनों नेताओं ने जताई मजबूत रिश्तों की उम्मीद

इस मुलाकात पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा,
"भारत और इटली की दोस्ती और भी मजबूत होगी, जिससे दोनों देशों को लाभ मिलेगा।" मेलोनी ने भी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा,
"भारत और इटली को गहरी दोस्ती जोड़ती है।" पीएम मोदी ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए मेलोनी की बात से सहमति जताई।

पहले भी वायरल हो चुका है #Melodi
यह कोई पहली बार नहीं है जब मोदी और मेलोनी की दोस्ती सुर्खियों में आई हो। इससे पहले दुबई में हुए COP28 समिट में दोनों ने एक सेल्फी ली थी, जिसे मेलोनी ने ‘Good friends at COP28, #Melodi’ कैप्शन के साथ शेयर किया था। सोशल मीडिया पर इस फोटो को #Melodi हैशटैग के साथ खूब शेयर किया गया। कई लोगों ने कमेंट्स किए और मीम्स भी बनाए।

 

कनाडा में G7 समिट में पीएम मोदी का जलवा

पीएम मोदी G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस पहुंचे। यह उनकी छठी बार G7 समिट में हिस्सेदारी थी और यह 10 साल बाद कनाडा की उनकी पहली यात्रा थी। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी साइप्रस से कनाडा पहुंचे थे और उनकी यह यात्रा भारत-कनाडा रिश्तों को और मजबूत करने का एक अहम मौका थी।

G7 समिट में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली, कनाडा और यूरोपियन यूनियन (EU) के नेता शामिल होते हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और भारत की ओर से ग्लोबल साउथ की बात रखी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!