Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Jun, 2025 06:31 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल से ब्याज दरों को कम करने की अपील की। यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब कुछ ही मिनट पहले ADP नाम की पेरोल फर्म ने निजी क्षेत्र में नौकरियों के बेहद कम आंकड़े जारी किए।
नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल से ब्याज दरों को कम करने की अपील की। यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब कुछ ही मिनट पहले ADP नाम की पेरोल फर्म ने निजी क्षेत्र में नौकरियों के बेहद कम आंकड़े जारी किए।
ADP की रिपोर्ट के अनुसार, मई महीने में सिर्फ 37,000 नई नौकरियां बनीं, जबकि अनुमान था कि यह आंकड़ा 1,10,000 के करीब होगा। यह मार्च 2023 के बाद से अब तक की सबसे कम मासिक संख्या है।
ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, 'ADP का नंबर आ गया है! बहुत देर हो चुकी है! पॉवेल को अब ब्याज दरें कम कर देनी चाहिए। वह अविश्वसनीय हैं।' ट्रम्प का मानना है कि अगर अमेरिका ब्याज दरें नहीं घटाता, तो वह चीन और यूरोप जैसे देशों से आर्थिक रूप से पिछड़ जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप ने पहले ही 9 बार ब्याज दरों में कटौती कर दी है। दो दिन बाद अमेरिका का श्रम विभाग (Bureau of Labor Statistics) सरकारी आंकड़े जारी करने वाला है, जिसे ADP से भी ज्यादा अहम माना जाता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि उस रिपोर्ट में लगभग 1,25,000 नौकरियों के इजाफे की बात सामने आ सकती है।
ट्रम्प और पॉवेल के बीच खिंचाव
पिछले हफ्ते ट्रम्प और पॉवेल के बीच व्हाइट हाउस में एक निजी मुलाकात हुई थी। इस मीटिंग में दोनों के विचार नहीं मिले। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रम्प ने कहा कि पॉवेल दरें कम न करके "एक बड़ी गलती" कर रहे हैं, जिससे अमेरिका को नुकसान हो रहा है।
वहीं फेडरल रिजर्व ने बयान दिया कि पॉवेल ने ट्रम्प को बताया कि मौद्रिक नीति (ब्याज दरें बढ़ाना या घटाना) राजनीति से नहीं, बल्कि आर्थिक आंकड़ों के आधार पर तय की जाती है। ट्रम्प पॉवेल की नीतियों से लंबे समय से नाराज़ हैं। उन्होंने अतीत में उन्हें "बड़ा हारने वाला" और "बहुत देर करने वाला" जैसे शब्दों से भी बुलाया है। कई बार उन्होंने पॉवेल को उनके कार्यकाल (मई 2026 तक) से पहले हटाने की बात भी कही, हालांकि अप्रैल में उन्होंने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। इसके बावजूद ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपनी नाराज़गी जताना जारी रखा है।