Edited By Pardeep,Updated: 11 Jan, 2026 06:26 AM

वेनेजुएला के बाद अब क्या ईरान अगला निशाना बनने वाला है? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों और अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के बाद यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि क्या अमेरिका ईरान पर सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है?
इंटरनेशनल डेस्कः वेनेजुएला के बाद अब क्या ईरान अगला निशाना बनने वाला है? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों और अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के बाद यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि क्या अमेरिका ईरान पर सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है?
अमेरिकी मीडिया, खासतौर पर Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने जरूरत पड़ने पर ईरान पर हमले की रणनीति पर शुरुआती चर्चा शुरू कर दी है।
क्या अमेरिका ईरान पर हमला करेगा?
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल ईरान पर हमले का कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। अब तक किसी सैन्य तैनाती और किसी नौसेना या वायुसेना मूवमेंट की कोई आधिकारिक योजना सामने नहीं आई है। हालांकि, यह चर्चा ऐसे वक्त पर हो रही है जब ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।
ईरान में बगावत, ट्रंप खुलकर समर्थन में
ईरान में पिछले कुछ समय से महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्ट शासन के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं। अब ये आंदोलन सीधे सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ बदल चुका है। डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरानी प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहे हैं।

ट्रंप की सीधी धमकी
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा: “ईरान आज़ादी मांग रहा है, शायद पहले कभी नहीं। अमेरिका मदद के लिए तैयार है।” इसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या अमेरिका ईरानी सरकार के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन शुरू कर सकता है? हालांकि फिलहाल यह सिर्फ कयास हैं, ट्रंप प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
विदेश मंत्री रुबियो का भी समर्थन
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी ईरानी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है। रुबियो ने कहा: “उम्मीद है लोग अब समझ गए होंगे कि ट्रंप कोई खेल नहीं खेल रहे।” इस बयान को ईरानी सरकार के लिए एक सख्त चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।
खामेनेई के खिलाफ गुस्सा
ईरान में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। लोग बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और दमनकारी शासन से नाराज हैं। इसी वजह से खामेनेई के खिलाफ नारे और प्रदर्शन तेज हो गए हैं।
ट्रंप की आखिरी चेतावनी
ट्रंप ने खामेनेई सरकार को साफ चेतावनी दी है कि अगर प्रदर्शनकारियों पर हिंसा की गई तो अमेरिका कार्रवाई करेगा। इसका असर पूरे मिडिल ईस्ट में दिख रहा है। गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) भी हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।