भारत पर 50% शुल्क लगाने से अमेरीका की कितनी होती है कमाई? ट्रंप ने खुद किया बड़ा खुलासा

Edited By Updated: 06 Jan, 2026 12:37 PM

how much does the us earn by imposing a 50 tariff on india trump reveals

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप के मुताबिक, टैरिफ नीति से अमेरिका को 600 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई हो रही है। उन्होंने कहा कि रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर अतिरिक्त दबाव बनाया...

नेशनल डेस्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर दबाव बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने भारत पर नए टैरिफ लगाए जाने की संभावना जताई है। अमेरिका पहले से ही भारत से आने वाले कई उत्पादों पर 50 फीसदी तक टैरिफ लागू कर चुका है।

टैरिफ से अमेरिका को भारी कमाई का दावा

सोमवार, 5 जनवरी को ट्रंप ने कहा कि टैरिफ नीति से अमेरिका को बड़ी आर्थिक मजबूती मिली है। उनके अनुसार, टैरिफ के जरिए अमेरिका को 600 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की आय होने की उम्मीद है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि टैरिफ के कारण अमेरिका आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों मोर्चों पर मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें - 6 जनवरी को सोने के दामों में आया बंपर उछाल, जानें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट

मीडिया पर भी साधा निशाना

ट्रंप ने आरोप लगाया कि मीडिया टैरिफ से हो रही कमाई पर चर्चा नहीं करता और आगामी टैरिफ फैसलों में दखल देने की कोशिश करता है।

भारत पर क्यों लगाया गया भारी टैरिफ

ट्रंप का कहना है कि अमेरिका के साथ लंबे समय से व्यापार में अन्य देशों ने अनुचित व्यवहार किया है। इसी वजह से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, जिसमें रूसी तेल की खरीद से जुड़ा 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है।

विशेषज्ञों की चेतावनी

आर्थिक जानकारों के मुताबिक, अगर अमेरिका टैरिफ और बढ़ाता है तो भारतीय निर्यात पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है। इससे एक्सपोर्ट घट सकता है, हालांकि निर्यातकों को नए बाजार तलाशने का अवसर भी मिलेगा।

निर्यात में पहले से गिरावट

आर्थिक शोध संस्था जीटीआरआई के अनुसार, मई से नवंबर 2025 के बीच अमेरिका को होने वाले भारतीय निर्यात में करीब 20.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। टैरिफ बढ़ने की स्थिति में यह गिरावट और तेज हो सकती है।

भारत के लिए अहम फैसला

विशेषज्ञों का मानना है कि बदलते हालात में भारत को रूसी तेल के मुद्दे पर स्पष्ट और संतुलित नीति अपनानी होगी, ताकि व्यापार और कूटनीतिक संबंधों पर नकारात्मक असर न पड़े।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!