Edited By Tanuja,Updated: 04 Jan, 2026 04:58 PM

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के पीछे महीनों की अमेरिकी खुफिया तैयारी सामने आई है। अमेरिका ने राष्ट्रपति भवन की डमी बनाकर रिहर्सल की, मादुरो की दिनचर्या तक पर नजर रखी। ऑपरेशन के बाद ट्रम्प और एलन मस्क की मुलाकात भी चर्चा में है।
International Desk: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिकी सैन्य अभियान के हैरान करने वाले विवरण सामने आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खुलासा किया कि मादुरो को पकड़ने से पहले महीनों तक उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी गई। खुफिया एजेंसियों ने यह तक अध्ययन किया कि मादुरो कहां रहते हैं, क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं और कैसे चलते-फिरते हैं। यहां तक की उनके पालतू कुत्तों और बिल्लियों तक की जासूसी करवाई गई । अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति भवन जैसी एक डमी इमारत बनाकर ऑपरेशन की रिहर्सल की। ट्रम्प के मुताबिक मादुरो राष्ट्रपति महल को “किले” की तरह इस्तेमाल कर रहे थे और एक सुरक्षित कमरे तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही अमेरिकी कमांडो उन्हें पकड़ने में सफल हो गए। ऑपरेशन के दौरान कराकस में बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट किया गया और 150 से ज्यादा विमान पश्चिमी गोलार्ध से लॉन्च किए गए।
संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन डैन केन ने बताया कि यह मिशन महीनों की खुफिया योजना का नतीजा था। हेलीकॉप्टरों पर फायरिंग भी हुई, जिसके जवाब में अमेरिकी बलों ने “जबरदस्त ताकत” का इस्तेमाल किया। मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पहले एक अमेरिकी युद्धपोत पर ले जाया गया और फिर न्यूयॉर्क लाया गया। अमेरिकी अभियोग के मुताबिक मादुरो पर नार्को-आतंकवाद, कोकीन तस्करी, मशीनगन और घातक हथियार रखने की साजिश समेत चार गंभीर आरोप लगे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के कुछ घंटों बाद फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में राष्ट्रपति ट्रम्प को टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ डिनर करते देखा गया। मस्क ने सार्वजनिक रूप से ट्रम्प को बधाई देते हुए कहा, “यह दुनिया के लिए जीत है और तानाशाहों के लिए साफ संदेश।”
मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने वेनेजुएला के लोगों के समर्थन में सीमित अवधि के लिए मुफ्त इंटरनेट सेवा देने का भी ऐलान किया। वहीं, अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जारी वीडियो में हथकड़ी लगाए मादुरो को डीईए एजेंटों के साथ चलते देखा गया, जहां वह “हैप्पी न्यू ईयर” कहते नजर आए। ट्रम्प ने दावा किया कि अमेरिका सत्ता परिवर्तन तक वेनेजुएला का संचालन करेगा, हालांकि जमीनी हालात को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है। इस कार्रवाई ने पूरी दुनिया में बहस छेड़ दी है—क्या यह कानून का पालन है या एक संप्रभु देश में खुला हस्तक्षेप।