फ्लाइट में एक कप कॉफी कारण डरावने अनुभव में बदल गई यात्रा, एयरलाइंस पर ठोका ₹83 करोड़ का मुकद्दमा

Edited By Tanuja,Updated: 17 Jun, 2025 07:10 PM

scandinavian airlines sued for 10 million after hot coffee spill

एक बुजुर्ग दंपती की सालों से प्लान की गई क्रूज छुट्टी एक झटके में डरावने अनुभव में बदल गई । वजह बनी एक कॉफी कप! स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस की फ्लाइट में 78 वर्षीय महिला यात्री पर गलती से ...

New York: एक बुजुर्ग दंपती की सालों से प्लान की गई क्रूज छुट्टी एक झटके में डरावने अनुभव में बदल गई । वजह बनी एक कॉफी कप! स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस की फ्लाइट में 78 वर्षीय महिला यात्री पर गलती से गर्म कॉफी गिरा दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं। इस हादसे के बाद महिला और उनके पति ने एयरलाइन पर 10 मिलियन डॉलर (करीब ₹83 करोड़) का मुकद्दमा दायर किया है।

PunjabKesari

घटना के वक्त  अयमारा कॉर्बो (78)  अपने पति ज्यूसेप (86) के साथ सफर कर रही थीं। दोनों स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट से कॉफी मंगाई थी। लेकिन,  कॉफी का कप ठीक से नहीं पकड़ा  होने कारण हाथ से  फिसल गया और उबलती कॉफी सीधी अयमारा की गोद पर गिर गई। कॉफी इतनी गर्म थी कि अयमारा को गंभीर जलन  हुई और मेडिकल इलाज की जरूरत पड़ी। इसके चलते उनकी क्रूज यात्रा एक कमरे में कैद होकर रह गई। चोटों के कारण अयमारा क्रूज पर ज़्यादातर समय केबिन में ही रहीं। उनके पति को भी उनका ध्यान रखना पड़ा, जिससे दोनों की दो हफ्ते की छुट्टियां खराब हो गईं।
PunjabKesari

पीड़ित दंपती ने स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस पर मुकदमा किया है जिसमें मेडिकल खर्च, मानसिक तनाव और पूरी छुट्टी के नुकसान के लिए मुआवज़ा मांगा गया है। उनके वकील जोनाथन रीटर ने कहा: “एयरलाइन ने बेसिक सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया, खासकर बुजुर्ग यात्रियों के लिए। गर्म पेय पदार्थों को लेकर जो सावधानी बरती जानी चाहिए थी, वह पूरी तरह गायब थी।”अब तक स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सोशल मीडिया पर लोग एयरलाइन के रवैये पर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर एयरलाइनों की सुरक्षा नीतियों पर सवाल खड़े करती है, खासकर बुजुर्ग यात्रियों की देखभाल को लेकर।
 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!