अमेरिका की एक सिंगल वॉर्निंग... अचानक उसके बाद इस देश के लिए तमाम उड़ाने रद्द, जानिए बड़ी वजह

Edited By Updated: 23 Nov, 2025 01:28 PM

single warning from us followed by cancellation of all flights to this country

अमेरिका की वेनेजुएला सरकार को लेकर बढ़ती चेतावनियों और सैन्य तनाव के बीच कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने कराकस के लिए अपनी उड़ानें अचानक रद्द कर दी हैं। FAA ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र को ‘संभावित रूप से खतरनाक’ बताया, जिसके बाद Gol, Avianca, TAP Air...

नेशनल डेस्क : दुनिया की कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने अचानक वेनेजुएला के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका द्वारा वेनेजुएला की मादुरो सरकार को 'उखाड़ फेंकने' संबंधी चेतावनी जारी किए जाने के बाद सुरक्षा को लेकर एयरलाइंस में डर का माहौल बन गया है। ब्राज़ील की Gol, कोलंबिया की Avianca और TAP Air Portugal ने शनिवार को कराकास के लिए निर्धारित उड़ानें रोक दीं।

अमेरिका की चेतावनी से बढ़ा तनाव

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला को लेकर नए ऑपरेशंस शुरू करने पर विचार कर रहा है। अभी इन कदमों की सीमा और समय स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार चर्चाएं गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी हैं। शुरुआती चरण में गुप्त अभियानों की शुरुआत की आशंका जताई जा रही है।

FAA का अलर्ट और उड़ानें रद्द

अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र को 'संभावित रूप से खतरनाक' बताते हुए एयरलाइनों को सावधानी बरतने की सलाह दी। इसके कुछ घंटों के भीतर कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें रद्द कर दीं। Flightradar24 और सिमोन बोलिवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डेटा में दर्ज उड़ानों की बड़ी संख्या कैंसल दिखाई दी।

एयरलाइंस में सुरक्षा को लेकर चिंता

कोलंबिया की एरोनॉटिका सिविल अथॉरिटी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही सैन्य गतिविधियों और सुरक्षा की खराब स्थिति के कारण मैक्वेटिया सेक्टर में उड़ान भरना जोखिम भरा हो गया है। TAP Air Portugal ने मंगलवार की उड़ानें भी रद्द करने की पुष्टि की है। एयरलाइन का कहना है कि अमेरिकी अलर्ट के बाद वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में संचालन सुरक्षित नहीं माना जा सकता। स्पेन की Iberia Airlines ने भी सोमवार से कराकास के लिए अपनी उड़ानें अनिश्चितकाल के लिए रोक दी हैं। कंपनी स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही उड़ानें दोबारा शुरू करने पर फैसला करेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!