हाड़ कंपाने वाली आफत: अमेरिका में बर्फीले तूफान का तांडव, 14 करोड़ लोग घरों में कैद, 9,000 उड़ानें रद्द

Edited By Updated: 25 Jan, 2026 08:48 AM

snowstorm wreaks havoc in america

अमेरिका इस समय कुदरत के भीषण कहर का सामना कर रहा है। एक विनाशकारी बर्फीले तूफान ने देश के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है जिससे करीब 14 करोड़ लोगों की जिंदगी थम सी गई है। सड़कों पर जमी कई फीट बर्फ और शून्य से नीचे गिरे तापमान ने जनजीवन को...

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका इस समय कुदरत के भीषण कहर का सामना कर रहा है। एक विनाशकारी बर्फीले तूफान ने देश के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है जिससे करीब 14 करोड़ लोगों की जिंदगी थम सी गई है। सड़कों पर जमी कई फीट बर्फ और शून्य से नीचे गिरे तापमान ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं तूफान का सबसे बुरा असर हवाई और सड़क यातायात पर पड़ा है। शनिवार और रविवार को मिलाकर अब तक लगभग 9,000 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।

तापमान -41 डिग्री तक गिरा, कड़ाके की ठंड का सितम

अमेरिका के मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नॉर्थ डकोटा और बिस्मार्क जैसे शहरों में तापमान -41°C तक लुढ़क गया है। न्यूयॉर्क के कुछ इलाकों में यह -34°C दर्ज किया गया। टेक्सास से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 2000 मील के इलाके में भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में 1 फुट (30 सेमी) तक और बर्फ गिर सकती है।

 

 

यातायात ठप: 9000 उड़ानें रद्द, सड़कें बंद

तूफान का सबसे बुरा असर हवाई और सड़क यातायात पर पड़ा है। शनिवार और रविवार को मिलाकर अब तक लगभग 9,000 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमा होने के कारण गाड़ियां जहां-तहां फंसी हुई हैं। परिवहन विभाग लगातार बर्फ हटाने में जुटा है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी काम को मुश्किल बना रही है। बर्फ के वजन से बिजली के खंभे और तार टूट गए हैं जिससे कई शहर अंधेरे में डूबे हैं।

Air India ने रद्द की उड़ानें

भारत से अमेरिका जाने वाले यात्रियों के लिए भी बुरी खबर है। एअर इंडिया ने 25 और 26 जनवरी को दिल्ली और मुंबई से न्यूयॉर्क और नेवार्क जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

मदद के लिए हेल्पलाइन: यात्री किसी भी जानकारी के लिए 011-69329333 और 011-69329999 पर संपर्क कर सकते हैं।

राहत और बचाव कार्य तेज

अमेरिका की ट्रंप सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की है:

  • राहत सामग्री: प्रभावित राज्यों में 70 लाख फूड पैकेट्स, 6 लाख कंबल और 300 बड़े जनरेटर भेजे गए हैं।

  • बचाव दल: 30 विशेष खोजी और बचाव टीमें (Search and Rescue Teams) मैदान में उतार दी गई हैं।

  • प्रशासन की अपील: लोगों से घरों के अंदर रहने और जरूरी सामान पहले ही स्टोर कर लेने को कहा गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!