अब हवाई जहाज में सुपर-फास्ट इंटरनेट! British Airways जोड़ेगा एलन मस्क का Starlink, उड़ान में भी चलेगा Netflix

Edited By Updated: 07 Nov, 2025 02:03 AM

super fast internet on airplanes british airways to add elon musk s starlink

ब्रिटिश एयरवेज़ ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink के साथ मिलकर अपने यात्रियों को फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई देने जा रही है।

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिटिश एयरवेज़ ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink के साथ मिलकर अपने यात्रियों को फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई देने जा रही है। यह इंटरनेट आपकी घर की ब्रॉडबैंड स्पीड से भी तेज़ हो सकता है।

कितनी होगी स्पीड?

Starlink इंटरनेट की स्पीड उड़ान के दौरान 450 Mbps तक जा सकती है। यानी 35,000 फीट की ऊंचाई पर भी TikTok चलेगा, Netflix स्ट्रीम होगा और वीडियो कॉल भी बिना रुकावट हो सकेगी।

कौन-कौन सी एयरलाइंस में लगेगा Starlink? 

अगले साल से IAG ग्रुप की ये एयरलाइंस Starlink वाई-फाई देंगी:

इन सभी में वाई-फाई फ्री रहेगा।

कम बजट वाली एयरलाइंस?

Vueling और Iberia Express (जो लो-कॉस्ट एयरलाइंस हैं) में इंटरनेट फ्री नहीं होगा, यात्रियों को इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा।


क्यों खास है यह कदम?

 

Starlink जोड़ने से IAG ग्रुप कई बड़ी कंपनियों से आगे निकल जाएगा। इनके मुकाबले: Lufthansa,Air France,Ryanair,easyJet या तो बहुत धीमा इंटरनेट देते हैं या उड़ान में वाई-फाई मिलता ही नहीं।

Starlink क्या है?

एलन मस्क की कंपनी SpaceX का प्रोजेक्ट है जिसमें हजारों छोटे सैटेलाइट मिलकर दुनिया को तेज़ और स्थिर इंटरनेट देते हैं। समुद्र, पहाड़, रेगिस्तान और अब हवाई जहाज़ों में भी इंटरनेट उपलब्ध हो पाएगा।

यात्रियों को क्या फायदा?

  • लंबी दूरी की उड़ानों में मनोरंजन की दिक्कत खत्म।

  • लाइव मैच, वीडियो कॉल, दफ्तर का काम — सब कुछ संभव।

  • उड़ान के दौरान डाउनलोड और स्ट्रीमिंग सुपर-फास्ट।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!