थाईलैंड की संसद भंग, आम चुनाव मई में होंगे

Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Mar, 2023 12:03 AM

thailand s parliament dissolved general elections to be held in may

थाइलैंड में एक सरकारी फरमान से सोमवार को संसद भंग कर दी गई और इसके साथ ही मई में आम चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

इंटरनेशनल डेस्क : थाइलैंड में एक सरकारी फरमान से सोमवार को संसद भंग कर दी गई और इसके साथ ही मई में आम चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है। संसद भंग किए जाने को राजनीति में सेना के प्रभाव को कम करने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है। प्रतिनिधि सभा के चार साल के कार्यकाल की समाप्ति से कुछ दिन पहले संसद भंग करने की पहल प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा द्वारा की गई, जो सात या 14 मई को होने वाले संभावित चुनाव में एक नए जनादेश की मांग कर रहे हैं।

चुनाव की तारीख की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। अरबपति थाकसिन शिनावात्रा द्वारा समर्थित विपक्षी फीयू थाईलैंड पार्टी, रूढ़िवादी प्रतिष्ठान का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टियों के खिलाफ सेना से निकटता से जुड़ी हुई है। संसद का कार्यकाल समाप्त होने से पहले उसे भंग करने से सांसदों को चुनाव से ठीक 30 दिन पहले पार्टी की संबद्धता बदलने की अनुमति मिलती है।

Related Story

Test Innings
Australia

469/10

4

India

296/10

Australia lead India by 296 runs with 6 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!