यमन संकट में नया मोड़: अरब देशों में दरार ! अलगाववादी नेता को लेकर Saudi और UAE आमने-सामने

Edited By Updated: 08 Jan, 2026 02:29 PM

saudi alleges uae smuggled wanted yemen separatist leader out of the country

सऊदी अरब ने आरोप लगाया है कि यूएई ने देशद्रोह के आरोपी यमन के अलगाववादी नेता ऐदारौस अल-जुबैदी को गुप्त रूप से यमन से बाहर निकालकर अबू धाबी पहुंचाया। इस घटनाक्रम से सऊदी-यूएई संबंधों में नया तनाव पैदा हो गया है।

Dubai: सऊदी अरब ने बृहस्पतिवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने देशद्रोह के आरोप में वांछित यमन के अलगाववादी नेता को तस्करी के जरिए यमन से बाहर भेजकर अबू धाबी पहुंचाया। सऊदी अरब के इस दावे पर यूएई की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सऊदी सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यमन के सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) के प्रमुख ऐदारौस अल-जुबैदी यमन से नौका के जरिए सोमालिया भाग गए थे।

 

इसके बाद UAE के अधिकारियों ने उन्हें विमान से अमीरात की राजधानी अबू धाबी पहुंचाया। सऊदी अरब का कहना है कि अल-जुबैदी यमन में देशद्रोह के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं और उनकी इस तरह से मदद करना क्षेत्रीय सुरक्षा और यमन की संप्रभुता के खिलाफ है। इस घटनाक्रम के बाद अरब प्रायद्वीप के पड़ोसी देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव और अधिक बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला यमन संघर्ष के संदर्भ में सऊदी अरब और यूएई के बीच रणनीतिक मतभेदों को उजागर करता है, जो आने वाले समय में खाड़ी क्षेत्र की राजनीति को और जटिल बना सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!