टीचर ने 8वीं के छात्र को पिलाई शराब, फिर 20 बार बनाए संबंध ! कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा

Edited By Updated: 23 Nov, 2024 12:27 PM

us marryland school teacher charged with abuse of underage student

अमेरिका के मैरीलैंड में शिक्षिका की छात्र के साथ घिनौनी करतूत का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार मैरीलैंड की  पूर्व शिक्षिका को कोर्ट ने 30 साल की जेल की सजा सुनाई...

New York: अमेरिका के मैरीलैंड में शिक्षिका की छात्र के साथ घिनौनी करतूत का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार मैरीलैंड की  पूर्व शिक्षिका को कोर्ट ने 30 साल की जेल की सजा सुनाई है। 32 साल की मेलिसा कर्टिस को कोर्ट ने ये सजा अपने छात्र के साथ गलत संबंध बनाने के चलते दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेलिसा कार्टिस को यौन अपराध के तीन मामलों में तीन दशक की सजा काटनी होगी, जिसमें 12 महीने की सजा निलंबित रहेंगी और पांच साल की निगरानी वाली जेल होगी।

 

पुलिस ने बताया  कि कर्टिस ने कथित तौर पर आठवीं कक्षा के छात्र को शराब पिलाई और उसके साथ 20 से अधिक बार यौन संबंध बनाए। उन्होंने कहा कि कर्टिस लगभग दो साल तक शिक्षिका रही थीं और उसने लेकलैंड्स पार्क मिडिल स्कूल में भी पढ़ाया था। अभियोजकों ने कहा कि युवा किशोर के साथ टीचर एक आफ्टर-स्कूल कार्यक्रम में अकेले होने के दौरान भी संबंध बनाती थी।

 

रिहा होने के बाद कर्टिस को 25 साल के लिए यौन अपराधी के रूप में पंजीकरण कराना होगा और उसे अपने बच्चों के अलावा किसी अन्य नाबालिग के साथ बिना निगरानी के संपर्क करने की अनुमति नहीं होगी। पूर्व शिक्षिका ने 7 नवंबर 2023 को खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था और उस पर नाबालिग के यौन शोषण के आरोप लगे थे। मीडिया रिपोर्ट  के अनुसार, मोंटगोमरी काउंटी में कर्टिस ने कई बार अपनी कार तो कई बार अलग-अलग घरों में संबंध बनाए। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!