1985 में विमान अपहरण कांड में वांछित हिज्बुल्ला आतंकी अतवा की मौत

Edited By Updated: 10 Oct, 2021 10:14 AM

wanted hezbollah terrorist behind 1985 twa hijacking died

विमान अपहरण में भूमिका निभाने के लिए अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की सर्वाधिक वांछित सूची में शामिल हिज्बुल्ला के ...

 इंचरनेशनल डेस्कः विमान अपहरण में भूमिका निभाने के लिए अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की सर्वाधिक वांछित सूची में शामिल हिज्बुल्ला के आतंकी अली अतवा की मौत हो गई है। लेबनान के आतंकी समूह ने शनिवार को यह जानकारी दी। हिज्बुल्ला की ओर से कहा गया कि लगभग 60 वर्षीय अतवा की कैंसर से मौत हो गई।

 

अतवा ने वर्ष 1985 में दो अन्य साथियों के साथ मिलकर टीडब्ल्यूए की उड़ान 847 को हाईजैक कर लिया था, जिसके बाद उसे 2001 में एफबीआई की ‘10 सबसे वांछित भगोड़ों की सूची' में शामिल किया गया था। यह वारदात 14 जून को यूनान के एथेंस में शुरू हुई थी और 16 दिन तक चली थी। इस घटना में अमेरिकी नौसेना के एक गोताखोर की मौत हो गई थी।

 

विमान अपहर्ताओं ने बंधकों को छोड़ने के बदले में इजराइली जेलों में बंद लेबनानी और फलस्तीनी कैदियों को छोड़ने की मांग की थी। एफबीआई ने अतवा के बारे में जानकारी देने वाले को 50 लाख डॉलर इनाम देने की घोषणा की थी। अतवा की मौत के बाद हिज्बुल्ला ने बेरूत में उसे सुपुर्द-ए- खाक किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!