Edited By Radhika,Updated: 18 Jun, 2025 11:39 AM

कनाडा के कनानस्किस में हाल ही में संपन्न हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के बीच एक दिलचस्प क्षण कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया के ताकतवर देशों के नेता एक साथ जुटे थे, जिसमें इटली की...
नेशनल डेस्क: कनाडा के कनानस्किस में हाल ही में संपन्न हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के बीच एक दिलचस्प क्षण कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया के ताकतवर देशों के नेता एक साथ जुटे थे, जिसमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक-दूसरे के पास बैठाया गया था।
मैक्रों को घूरती दिखीं जॉर्जिया मेलोनी
वायरल हो रहे वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एकटक घूरते हुए देखा जा सकता है। ऐसा लग रहा था कि मैक्रों ने मेलोनी से कुछ कहा, लेकिन वह उनकी बात सुनने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थीं। कुछ देर तक बिना पलक झपकाए मैक्रों की ओर देखने के बाद, मेलोनी ने अपना चेहरा दूसरी तरफ कर लिया। यह घटना तब और भी ध्यान खींचने वाली बन गई जब मैक्रों ने बातचीत के दौरान कुछ फुसफुसाया, जिसके बाद मेलोनी ने अपनी निगाहें फेर लीं।
<
>
कूटनीतिक तनाव के बीच अजीबोगरीब बैठने की व्यवस्था
यह बैठने की व्यवस्था, जिसमें इटली और फ्रांस के नेता एक-दूसरे के बगल में थे, दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव के इतिहास को देखते हुए असामान्य थी. रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब बोल रहे थे, तब मैक्रों मेलोनी की ओर झुके और अपना मुँह ढकते हुए कुछ फुसफुसाया। शुरुआत में मेलोनी ने अंगूठा दिखाकर जवाब दिया। कुछ ही देर बाद जब मैक्रों फिर से मेलोनी की ओर झुके, तो इस बार मेलोनी असंतुष्ट दिखीं और उन्होंने अपना चेहरा छिपा लिया।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने मेलोनी के हाव-भाव को असुविधा या अस्वीकृति का संकेत माना, जबकि कुछ का कहना था कि इतालवी प्रधानमंत्री का चेहरा बिना कुछ कहे सब कुछ बयां कर रहा था। एक यूजर ने तो यहां तक कहा कि मैक्रों ने जो कुछ भी कहा, उससे मेलोनी को ऐसा लगा, "यह आदमी किस टाइप का है?" एक अन्य एक्स (पहले ट्विटर) यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि यह मैक्रों की तरफ़ है (नहीं बता सकता क्योंकि यह क्रॉप किया गया है) लेकिन हे भगवान, उसकी प्रतिक्रिया मज़ेदार है।"