Edited By PTI News Agency,Updated: 27 May, 2023 11:50 AM

मुंबई, 26 मई (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर दो जून को होने वाले समारोह के मद्देनजर मुंबई और रायगढ़ किले के बीच ''सहस्त्र जल कलश यात्रा'' को शुक्रवार को झंडी...
मुंबई, 26 मई (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर दो जून को होने वाले समारोह के मद्देनजर मुंबई और रायगढ़ किले के बीच 'सहस्त्र जल कलश यात्रा' को शुक्रवार को झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के साथ 'सहस्त्र जल कलश पूजन' किया और यहां राजभवन में बच्चों और युवाओं द्वारा मार्शल आर्ट की प्रस्तुति भी देखी।
महान योद्धा-राजा शिवाजी के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के समारोह के लिए देश भर की विभिन्न नदियों से एकत्रित जल का उपयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के प्रमुख सचिव (संस्कृति) विकास खरगे, रायगढ़ स्मारक मंडल के कार्यवाहक सुधीर थोराट, श्री शिव राज्याभिषेक दिनोत्सव सेवा समिति के पदाधिकारी सुनील पवार और महंत सुधीरदास महाराज मौजूद थे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।