जनवरी से लेकर अब तक 121 लोगों की मौत, देश के इस राज्य में बढ़ रहे हैं टीबी के मरीज

Edited By Updated: 19 Oct, 2025 05:49 AM

121 people have died since january

मिजोरम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल जनवरी से 10 अक्टूबर तक राज्य में कम से कम 121 लोगों की टीबी बीमारी से मौत हुई है और 1,870 लोग इससे ग्रसित हैं। विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में रक्त के 97,647 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 744...

आइजोलः मिजोरम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल जनवरी से 10 अक्टूबर तक राज्य में कम से कम 121 लोगों की टीबी बीमारी से मौत हुई है और 1,870 लोग इससे ग्रसित हैं। विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में रक्त के 97,647 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 744 महिलाओं सहित 1,870 लोग टीबी से पीड़ित पाए गए। 

आकड़ों के अनुसार इस अवधि के दौरान कुल 121 लोग बहु-औषधि प्रतिरोधी टीबी (एमडीआर-टीबी) से पीड़ित मिले जबकि 211 अन्य लोग टीबी और एचआईवी पॉजिटिव दोनों से पीड़ित पाए गए। आंकड़ों के अनुसार कुल 82 प्रतिशत रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। कुल 1,870 संक्रमित मरीजों में से 1,761 लोग 14 साल से ऊपर और 104 लोग 14 साल से कम उम्र के थे। 

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 2020 से मृत्यु दर और टीबी रोगियों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि 2020 में टीबी से 31 लोगों की मौत हुई जबकि 2021 में यह संख्या बढ़कर 46; 2022 में 87; 2023 में 119 और 2024 में 136 हो गई। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में टीबी के कारण कम से कम 540 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में 11,000 से ज़्यादा लोगों में इस बीमारी का पता चला जिनमें से सबसे ज़्यादा 2,307 मामले 2024 में सामने आए। उससे पहले 2023 में 2,115 मामले सामने आए थे। 

स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ऑनलाइन मंच "निक्षय" के माध्यम से 100 से अधिक लोगों ने टीबी रोगियों की देखभाल करने या उन्हें वित्तीय मदद देने के लिए पंजीकरण कराया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सितंबर 2022 में इस अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान साल 2025 तक टीबी को समाप्त करने की भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए है। वैश्विक स्तर पर 2030 तक टीबी को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!