Edited By Mehak,Updated: 09 Sep, 2025 03:58 PM

कहते हैं कि दादा-दादी का प्यार अपने पोता-पोती से सबसे ज्यादा होता है, लेकिन बागपत से सामने आया यह मामला शर्मनाक है। यहां एक पोते ने अपनी 80 वर्षीय दादी फरमान से बेरहमी से पीट डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, पीड़िता महिला की...
नेशनल डेस्क : कहते हैं कि दादा-दादी का प्यार अपने पोता-पोती से सबसे ज्यादा होता है, लेकिन बागपत से सामने आया यह मामला शर्मनाक है। यहां एक पोते ने अपनी 80 वर्षीय दादी फरमान से बेरहमी से पीट डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, पीड़िता महिला की एक सप्ताह पहले ही मौत हो चुकी है।
वीडियो में देखी गई पूरी घटना
घटना सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बसौद गांव की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि फरमान अपनी दादी पर बिना किसी वजह हमला कर रहा है। महिला खुद को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन आरोपी की हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही। उसने पहले दादी को चारपाई पर गिराया और फिर लगातार पीटा रहा।
गांव में फैला आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने घटना को परिवार और समाज दोनों के लिए शर्मनाक बताया। लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने मामले का स्वयं संज्ञान लिया है। ASP बागपत प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि SP सूरज कुमार राय के निर्देश पर CO बागपत को जांच सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।