UPI New Feature: अब आपके UPI से बच्चे और बुजुर्ग भी कर सकेंगे पेमेंट, सेट कर सकते हैं इतनी लिमिट

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 12:41 PM

upi new feature now you can make digital payments without a bank account

भारत ने डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए BHIM ऐप पर नया UPI Circle फीचर लॉन्च किया है। अब यूपीआई केवल पेमेंट का साधन नहीं, बल्कि परिवार के लिए साझा डिजिटल वॉलेट की तरह काम करेगा। इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब...

बिजनेस डेस्कः भारत ने डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए BHIM ऐप पर नया UPI Circle फीचर लॉन्च किया है। अब यूपीआई केवल पेमेंट का साधन नहीं, बल्कि परिवार के लिए साझा डिजिटल वॉलेट की तरह काम करेगा। इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब बुजुर्ग माता-पिता, बच्चे या ऐसे सदस्य जिनका अपना बैंक खाता नहीं है, वे भी डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।

क्या है UPI Circle फीचर?

NPCI की सहायक कंपनी BHIM Services Limited द्वारा शुरू की गई इस सेवा में मुख्य UPI उपयोगकर्ता अपने परिवार के सदस्यों को अपने ही यूपीआई अकाउंट से भुगतान करने की अनुमति दे सकता है। इस सुविधा का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो बैंक खाता न होने के कारण डिजिटल पेमेंट का लाभ नहीं उठा पाते थे। अब परिवार का कोई भी सदस्य जरूरत पड़ने पर आसानी से भुगतान कर सकता है और इसके लिए हर बार मुख्य उपयोगकर्ता की मंजूरी लेने की जरूरत भी नहीं होगी।

कैसे काम करेगा फीचर?

इस फीचर में मुख्य यूजर अपने अकाउंट से जुड़े प्रत्येक सदस्य के लिए मासिक खर्च सीमा भी तय कर सकता है, जिसकी अधिकतम सीमा 15,000 रुपए रखी गई है। एक बार यह सेटिंग सक्रिय होने पर सदस्य स्वतंत्र रूप से पेमेंट कर सकते हैं। यह अनुमति अधिकतम पांच साल तक मान्य रहती है और मुख्य उपयोगकर्ता किसी भी समय सदस्य को हटाने, लिमिट बदलने या एक्सेस बंद करने का अधिकार रखता है। हर लेन-देन की जानकारी तुरंत मुख्य उपयोगकर्ता को मिलती रहेगी, जिससे सुरक्षा पर पूरी पकड़ बनी रहती है।

यह सुविधा उन घरों के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है जहां बुजुर्ग डिजिटल साधनों का पूरी तरह उपयोग नहीं कर पाते या बच्चों को छोटी-मोटी जरूरतों के लिए बार-बार नकद का इंतज़ार करना पड़ता है। घरेलू खर्चों को व्यवस्थित रखने में भी यह फीचर काफी सहायक होगा, क्योंकि बैंक अकाउंट खोलने की झंझट और सुरक्षा संबंधी जोखिम दोनों से छुटकारा मिलता है।

UPI Circle भारत के डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम को एक नए स्तर पर ले जाता है, जहां सुविधा, सुरक्षा और परिवार की जरूरतें एक साथ पूरी होती हैं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!