Edited By Ramkesh,Updated: 12 Oct, 2025 07:28 PM

उत्तर प्रदेश में सरकार दीपावली से पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल, सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए दो मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ लखनऊ जनपद के करीब...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार दीपावली से पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल, सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए दो मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ लखनऊ जनपद के करीब 2.5 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा। जिला पूर्ति विभाग ने वितरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
44 गैस एजेंसियां इस योजना का देंगी लाभ
योजना के तहत लाभार्थियों को पहले सिलेंडर का भुगतान स्वयं करना होगा, जिसके बाद सबसिडी की राशि उनके आधार-संलग्न बैंक खाते में वापस भेजी जाएगी। जिले की 44 गैस एजेंसियां इस योजना के संचालन में शामिल की गई हैं। सरकार का उद्देश्य है कि गरीब परिवार भी दीपावली का पर्व बिना किसी चिंता के मना सकें। इसीलिए उज्ज्वला उपभोक्ताओं को त्योहार से पहले विशेष तोहफा देने का निर्णय लिया गया है।
योजना के तहत मिलेगा दो सिलेंडर मुफ्त
योजना का पहला चरण अक्टूबर से दिसंबर तक और दूसरा चरण जनवरी से मार्च तक चलेगा। शासन की गाइडलाइन के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं ने वर्ष में नौ सिलेंडर ले लिए हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिन्होंने आठ सिलेंडर लिए हैं, उन्हें एक सिलेंडर का लाभ मिलेगा। जिन्होंने सात या उससे कम सिलेंडर लिए हैं, उन्हें दो सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।
लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी सब्सिडी
जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि “उपभोक्ता पहले सिलेंडर का भुगतान कर रिफिल ले सकते हैं, जिसके बाद सब्सिडी की राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी।”