Happy New Year 2026 : देश में नए साल का भव्य स्वागत, हर तरफ उल्‍लास, जश्‍न और खुशी का माहौल

Edited By Updated: 01 Jan, 2026 02:03 AM

a grand welcome to the new year the country is immersed in celebrations from de

नया साल आते ही देश और दुनिया जश्न के रंग में डूब गई है। भारत में जैसे ही रात के 12 बजे, लोगों ने 2026 का खुले दिल से स्वागत किया। दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत देश के बड़े शहरों में नए साल की खुशियां देखते ही बन रही हैं। कहीं शानदार आतिशबाजी से आसमान...

नेशनल डेस्कः नया साल आते ही देश और दुनिया जश्न के रंग में डूब गई है। भारत में जैसे ही रात के 12 बजे, लोगों ने 2026 का खुले दिल से स्वागत किया। दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत देश के बड़े शहरों में नए साल की खुशियां देखते ही बन रही हैं। कहीं शानदार आतिशबाजी से आसमान रोशन हुआ तो कहीं म्यूजिक, डांस और पार्टियों के जरिए लोग नए साल का जश्न मनाते नजर आए। आइए जानते हैं कहां कैसे मनाया गया नए साल का जश्न। 

इंडिया गेट पर नए साल का जश्न
नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में लोग इंडिया गेट पहुंचे। इसके साथ ही राजधानी की तमाम ऐतिहासिक इमारतें नए साल के जश्न में रंगी दिखीं। भारी भीड़ के चलते रफ्तार पर ब्रेक लग गया। आईटीओ पर भारी ट्रैफिक देखा गया। कहीं कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए पुलिस मुस्तैद है। पुलिस का कहना है कि हम सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग कर रहे हैं. पूरी दिल्ली में सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।


आतिशबाजी से रात का आसमान जगमगा उठा 
वहीं, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नए साल 2026 के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मत्था टेका।

मनाली के मॉल रोड पर नए साल का जश्न
हिमाचल प्रदेश के मनाली के मॉल रोड पर बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल के जश्न के लिए इकट्ठा हुए। मनाली प्रशासन द्वारा मॉल रोड पर विंटर कार्निवाल में रात 10 बजे तक डीजे नाइट का आयोजन किया गया था। इस डीजे नाइट में पूरा मॉल रोड पर्यटकों से खचाखच भरा था। तमाम पर्यटक झूमते-नाचते दिखाई दिए।

जैसे ही रात 10 बजे नियमों का हवाला देते हुए प्रशासन ने डीजे को बंद किया तो उसके बाद कई पर्यटक वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निवेदन करते नजर आए कि डीजे रात 12 बजे तक चलने दिया जाए। इस दौरान पुलिसकर्मी वहां मौजूद भीड़ को पीछे हटाते भी दिखाई दिए।

 

दिल्ली स्थित गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब पहुंचे श्रद्धालु
नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु दिल्ली स्थित गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब पहुंचे।

नववर्ष की पूर्व संध्‍या पर सोनमर्ग में बर्फबारी, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्‍फ
जम्‍मू-कश्‍मीर के सोनमर्ग में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बर्फबारी हुई है, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्‍फ उठाया। 


मुंबई में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
माया नगरी मुंबई में पुलिस ने नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए 17000 से अधिक जवानों को तैनात किया है। गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, बांद्रा बैंडस्टैंड, और जुहू-वर्सोवा बीच जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ड्रोन निगरानी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

भारत के अलावा पूरी दुनिया में भी नए साल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। सबसे पहले नया साल प्रशांत महासागर में स्थित किरिबाती के किरीटीमाटी (क्रिसमस आइलैंड) द्वीप पर शुरू हुआ। किरिबाती एक द्वीपीय देश है, जो हवाई के दक्षिण और ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में स्थित है। यहां नए साल की पहली किरण के साथ ही जश्न की शुरुआत हो जाती है।

किरिबाती के बाद न्यूजीलैंड में नए साल का स्वागत किया गया। न्यूजीलैंड के चैथम आइलैंड और फिर ऑकलैंड, वेलिंगटन जैसे बड़े शहरों में आतिशबाजी के शानदार नजारे देखने को मिले। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप और अमेरिका में भी अलग-अलग समय पर नए साल का जश्न शुरू हुआ।

भारत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं। बड़े शहरों में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा ताकि जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं और 2026 के लिए खुशहाली, सेहत और तरक्की की कामना की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!