Edited By Mansa Devi,Updated: 23 Nov, 2025 06:40 PM

देशभर में वोटर लिस्ट अपडेट का काम जोर-शोर से चल रहा है। इस प्रक्रिया के तहत असली बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर वोटर फॉर्म भरते हैं। लेकिन इस मौके का फायदा उठाकर कुछ ठग लोग लोगों को फोन कर OTP मांगने की कोशिश कर रहे हैं और उनके बैंक खाते खाली कर...
नेशनल डेस्क: देशभर में वोटर लिस्ट अपडेट का काम जोर-शोर से चल रहा है। इस प्रक्रिया के तहत असली बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर वोटर फॉर्म भरते हैं। लेकिन इस मौके का फायदा उठाकर कुछ ठग लोग लोगों को फोन कर OTP मांगने की कोशिश कर रहे हैं और उनके बैंक खाते खाली कर देते हैं। चुनाव से जुड़े इस फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता और थोड़ी सी सावधानी बेहद जरूरी है।
SIR प्रक्रिया क्या है?
वोटर लिस्ट की जांच और सुधार के लिए SIR (Special Intensive Report) प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसके तहत BLO घर-घर जाकर फॉर्म भरते हैं, जिसमें आपका नाम, पता, जन्म तिथि, आधार नंबर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी ली जाती है। जरूरत पड़ने पर आपकी फोटो भी ली जाती है।
ठग कैसे करते हैं फ्रॉड
धोखेबाज खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर फोन करते हैं और डराने की कोशिश करते हैं कि “आपका नाम वोटर लिस्ट से कट सकता है।”
➤ वे कहते हैं कि अभी आपका डेटा अपडेट हुआ है और एक मिनट में OTP बताएं।
➤ जैसे ही आप OTP साझा करते हैं, वे UPI, बैंक खाते, गूगल पे या फोन पे से पैसों की चोरी कर लेते हैं।
OTP मांगने पर क्या करें?
किसी भी अनजान नंबर से अगर OTP मांगा जाए, तो कॉल तुरंत काट दें।
➤ बाद में अपने BLO या स्थानीय चुनाव कार्यालय जाकर स्थिति की पुष्टि करें।
➤ अगर गलती से OTP दे दिया और पैसा कट गया, तो तुरंत साइबर पुलिस में शिकायत करें या 1930 पर कॉल करें।
➤ जल्दी शिकायत करने पर पैसा वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव
➤ वोटर लिस्ट का काम केवल घर आने वाले BLO से करवाएं।
➤ फोन पर किसी को OTP, बैंक या निजी जानकारी न बताएं।
➤ बुजुर्गों को भी सावधानी बरतने के लिए समझाएं।
➤ किसी भी डराने वाले कॉल पर विश्वास न करें।