प्राइवेसी को बड़ा खतरा! Apple Maps गुपचुप ट्रैक कर रहा है आपकी लोकेशन, फटाफट बंद करें ये सीक्रेट सेटिंग

Edited By Updated: 22 Oct, 2025 01:15 PM

a major threat to privacy apple maps is secretly tracking your location turn

Apple हमेशा से यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखता आया है, लेकिन हाल ही में iOS 26 अपडेट के बाद एक नया फीचर “Visited Places” यूजर्स के लिए चिंता का विषय बन गया है। इस फीचर को बाय डिफॉल्ट ऑन रखा गया है, जिससे आपकी हर विजिट की गई लोकेशन का रिकॉर्ड Apple...

नेशनल डेस्क: Apple हमेशा से यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखता आया है, लेकिन हाल ही में iOS 26 अपडेट के बाद एक नया फीचर “Visited Places” यूजर्स के लिए चिंता का विषय बन गया है। इस फीचर को बाय डिफॉल्ट ऑन रखा गया है, जिससे आपकी हर विजिट की गई लोकेशन का रिकॉर्ड Apple Maps में सेव हो जाता है और कंपनी इसे ट्रैक कर सकती है।

हालांकि Apple का कहना है कि यह डेटा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, लेकिन कई यूजर्स के लिए यह प्राइवेसी संबंधी चिंता पैदा कर रहा है। अगर आप भी यह नहीं चाहते कि Apple आपके लोकेशन को ट्रैक करे, तो आप इसे आसानी से बंद कर सकते हैं और अपनी लोकेशन हिस्ट्री भी क्लियर कर सकते हैं।

iPhone यूजर्स ऐसे बंद करें Visited Places फीचर
➤ सेटिंग्स ऐप खोलें।
➤ ऐप्स में जाएं और Maps ऑप्शन चुनें।

लोकेशन पर टैप करें।
➤ स्क्रॉल डाउन करें और Visited Places फीचर को बंद करें।
➤ इस तरह Visited Places फीचर बंद करने के बाद Apple Maps आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएगा।
➤ Visited Places History को डिलीट करने का तरीका

Apple Maps खोलें।
➤ Places पर टैप करें और Visited Places चुनें।
➤ नीचे स्क्रॉल करें और Clear History पर टैप करें।
➤ कंफर्म करने के लिए Clear All पर टैप करें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!