Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Jun, 2025 09:15 PM

इंदौर के रीजनल पार्क में बुधवार दोपहर एक युवक ने युवती के साथ अश्लील हरकतें की और जबरदस्ती करने की कोशिश की। आरोपी युवक का नाम मुख्तियार है, जो छिंदवाड़ा का रहने वाला है। वह युवती से मिलने इंदौर आया था।
नेशनल डेस्क: इंदौर के रीजनल पार्क में बुधवार दोपहर एक युवक ने युवती के साथ अश्लील हरकतें की और जबरदस्ती करने की कोशिश की। आरोपी युवक का नाम मुख्तियार है, जो छिंदवाड़ा का रहने वाला है। वह युवती से मिलने इंदौर आया था। दोनों पहले इंदौर की एक ज्वेलरी शॉप में साथ काम कर चुके हैं, वहीं से उनकी पहचान हुई थी। पार्क में जब यह घटना हुई, तो कुछ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत युवक को पकड़ लिया और राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपनी हिरासत में ले लिया।
युवती ने पुलिस को बताया कि मुख्तियार ने उसके साथ गलत तरीके से छूने और जबरदस्ती करने की कोशिश की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। अगर पार्क में सीसीटीवी कैमरे हैं, तो उनकी फुटेज भी देखी जाएगी। इस घटना के बाद शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।