Edited By Rohini Oberoi,Updated: 01 Jan, 2026 04:39 PM

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को गेस्ट हाउस में बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या करने के बाद आरोपी भागा नहीं बल्कि खुद गेस्ट हाउस...
नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को गेस्ट हाउस में बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या करने के बाद आरोपी भागा नहीं बल्कि खुद गेस्ट हाउस के मैनेजर को अपनी करतूत बताई और सरेंडर कर दिया।
10 साल पुराना था रिश्ता, शादी कहीं और होने से बढ़ी तल्खी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी गोकुल (40 वर्ष) और मृतका रिंकी कोली के बीच बीते 10 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और कभी शादी करना चाहते थे लेकिन परिवारों की असहमति के कारण रिंकी की शादी ग्वालियर में करा दी गई। शादी के बावजूद दोनों का रिश्ता खत्म नहीं हुआ। पति से अनबन के बाद रिंकी पिछले दो साल से अपने मायके में रह रही थी और गोकुल से दोबारा मिलने लगी थी।
गेस्ट हाउस में खूनी खेल
घटना वाले दिन दोपहर करीब 12 बजे गोकुल ने रिंकी को मिलने के लिए नरवर के अमर शांति गेस्ट हाउस में बुलाया था। कमरे के अंदर दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर गोकुल ने पास रखी ब्लेड से रिंकी का गला रेत दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद गोकुल रिसेप्शन पर पहुंचा और मैनेजर से कहा कि उसने महिला को मार डाला है। मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
क्यों की हत्या?
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले कुछ समय से रिंकी उसे नजरअंदाज करने लगी थी। वह न तो गोकुल से शादी करने को तैयार थी और न ही उससे ज्यादा मिलना चाहती थी। इसी आनाकानी और नाराजगी की वजह से गोकुल ने उसे मौत के घाट उतारने की योजना बनाई।