Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Mar, 2023 03:12 PM

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही है जहां राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वहीं तिहाड़ जेल में हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है।
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही है जहां राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वहीं तिहाड़ जेल में हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है।
तिहाड़ प्रशासन की इस मीटिंग में यह चर्चा चल रही है कि सिसोदिया को किस जेल में रखना है. डीजी तिहाड़ खुद मीटिंग में मौजूद हैं। मनीष सिसोदिया को आबकारी घोटाले में पहले से गिरफ्तार अन्य आरोपियों और PMLA के एक अन्य मामले ने बन्द संतेन्द्र जैन की जेल से अलग रखा जाएगा। इससे पहले ED संतेन्द्र जैन और उससे जुड़े अन्य आरोपियों की जेल में घण्टों होने वाली मीटिंग पर विरोध दर्ज करते हुए कोर्ट में शिकायत कर चुकी थी।