Ahmedabad Plane Crash: 3 दिन बाद भी पूर्व CM विजय रूपाणी का DNA नहीं हुआ मैच, जांच में आई नई दिक्कतें

Edited By Updated: 15 Jun, 2025 12:48 PM

ahmedabad plane crash vijay rupani s dna did not match

12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. इस त्रासदी में विमान में सवार 241 लोगों की जान चली गई जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे. हादसे के तीन दिन बीत जाने के बाद भी रूपाणी की आधिकारिक...

नेशनल डेस्क। 12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. इस त्रासदी में विमान में सवार 241 लोगों की जान चली गई जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे. हादसे के तीन दिन बीत जाने के बाद भी रूपाणी की आधिकारिक पहचान नहीं हो पाई है जिससे उनके परिवार और समर्थकों में चिंता बनी हुई है.

DNA मिलान का इंतजार

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मृतकों की पहचान के लिए DNA जांच का काम तेज़ी से चल रहा है. रविवार को अस्पताल के डिप्टी सिविल सुपरिटेंडेंट डॉ. रजनीश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 31 लोगों के DNA सफलतापूर्वक मैच हो चुके हैं जिनमें से 12 पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपे भी जा चुके हैं. हालांकि विजय रूपाणी की DNA रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पाई है. डॉ. पटेल ने बताया कि रूपाणी की पहचान के लिए DNA टेस्ट की प्रक्रिया फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की देखरेख में जारी है और जैसे ही मिलान होगा उनके परिवार को तुरंत सूचना दे दी जाएगी.

 

यह भी पढ़ें: ईंधन खत्म होने पर ब्रिटिश F-35 लड़ाकू विमान की आपात लैंडिंग, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मचा हड़कंप

 

देश के सबसे भयावह हादसों में से एक

हादसे के दिन एयर इंडिया की यह इंटरनेशनल फ्लाइट लंदन के लिए रवाना हो रही थी लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गई. विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें से 241 यात्रियों की दुखद मौत हो गई. सिर्फ एक व्यक्ति को ही जीवित निकाला जा सका. इस भयावह हादसे को भारत के विमानन इतिहास के सबसे दुखद और गंभीर हादसों में से एक माना जा रहा है.

अस्पताल प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा

इस आपदा से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन और राज्य सरकार पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं. सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल में 250 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वयंसेवकों की टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया था. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई.

 

यह भी पढ़ें: चंबा में हुआ खौफनाक भूस्खलन: पलभर में दरका पहाड़, देखें दिल दहलाने वाला Video

 

डॉ. जोशी ने यह भी बताया कि कई शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण पहचान मुश्किल हो गई थी इसलिए फॉरेंसिक जांच और DNA मिलान की मदद ली जा रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है जिसमें पार्थिव शरीर की सुपुर्दगी से लेकर मनोवैज्ञानिक मदद और आर्थिक राहत तक शामिल है.

परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने यात्रियों के परिजनों की सुविधा के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की है और 10 संपर्क नंबर भी जारी किए हैं:9429915911, 9429916096, 9429916118, 9429916378, 9429916608, 9429916622, 9429916682, 9429916758, 9429916771 और 9429916875.

परिजन अस्पताल के D2 ब्लॉक स्थित कंट्रोल रूम में आकर या इन्हीं नंबरों के ज़रिए संपर्क कर सकते हैं. अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे केवल इन्हीं अधिकृत नंबरों से आए कॉल का जवाब दें ताकि गलत सूचना और अफवाहों से बचा जा सके.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!