Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Jun, 2025 03:45 PM

एक रूटीन इंटरनेशनल फ्लाइट कुछ ही पलों में भीषण त्रासदी में बदल गई जब एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गई। विमान, जो ब्रिटेन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था, उड़ान भरते ही संकट...
अहमदाबाद: एक रूटीन इंटरनेशनल फ्लाइट कुछ ही पलों में भीषण त्रासदी में बदल गई जब एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गई। विमान, जो ब्रिटेन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था, उड़ान भरते ही संकट में आ गया और अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर क्रैश कर गया।
विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और शेष यात्री शामिल थे। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी थी। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान के पायलट कैप्टन सुमित साभरवाल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपातकालीन “Mayday” कॉल भेजी, जो किसी गंभीर खतरे का संकेत होती है। यह कॉल विमान के संकट में होने और तत्काल सहायता की आवश्यकता की सूचना होती है। लेकिन दुर्भाग्य से, यह कॉल ही विमान का आखिरी सिग्नल साबित हुई। कुछ ही क्षणों बाद विमान जमीन पर आ गिरा।
कैप्टन सुमित साभरवाल, जिन्हें करीब 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव था, और उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर (1100 घंटे का अनुभव), दोनों फ्लाइट को ऑपरेट कर रहे थे। क्रैश की सही वजहों का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
इस हादसे में सवार यात्रियों में ब्रिटेन के 53 नागरिक, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का एक नागरिक भी शामिल था। फ्लाइट के बारे में बताया गया है कि यह एक 11 साल पुराना बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जो लगभग 7000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला था।
क्या होता है ‘Mayday’ कॉल?
‘Mayday’ एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य आपातकालीन सिग्नल होता है, जो पायलट उस स्थिति में भेजते हैं जब विमान में आग लग जाए, इंजन फेल हो जाए या कोई अन्य गंभीर खतरा हो। यह शब्द तीन बार दोहराया जाता है: “Mayday, Mayday, Mayday”, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह कोई मजाक या गलती नहीं है। इससे ATC तुरंत विमान को प्राथमिकता देता है और आपात सेवाओं को सक्रिय कर देता है।
आगे क्या?
विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक हताहतों या जीवित बचे यात्रियों के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एयर इंडिया और DGCA जल्द ही प्रेस ब्रीफिंग कर विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।