Edited By Parveen Kumar,Updated: 31 Mar, 2023 12:06 AM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को संभवत: बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे।
नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को संभवत: बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। वह रविवार को दो जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
चौधरी ने बताया कि शाह रविवार को रोहतास जिले के सासाराम और नवादा जिले के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे और इससे पहले शनिवार की रात पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने बताया, ‘‘हमे मिली सूचना के मुताबिक केंद्रीय मंत्री एक अप्रैल को यहां आएंगे। वह पटना में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।''