Edited By Parveen Kumar,Updated: 26 Dec, 2025 07:50 PM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपराध की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पिपराइच थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव इंटर कॉलेज के भीतर दिनदहाड़े 11वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज परिसर में ही छात्र को निशाना बनाया और...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपराध की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पिपराइच थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव इंटर कॉलेज के भीतर दिनदहाड़े 11वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज परिसर में ही छात्र को निशाना बनाया और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय सुधीर भारती के रूप में हुई है, जो पिपराइच के गढ़वा गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि सुधीर अपने दोस्तों के साथ खड़ा था, तभी चार बदमाश बाइक से पहुंचे और उसे देखते ही फायर कर दिया। गोली उसके गले को चीरती हुई निकल गई और वह वहीं गिर पड़ा, जबकि आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और जांच शुरू की गई। जैसे ही परिवार वालों को घटना की जानकारी मिली, वे बदहवास हालत में कॉलेज पहुंचे। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को मृतक के घर के पास रखकर प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि एक ही गांव के दो पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर यह वारदात हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीन दिन पहले गांव में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो इस हत्या की वजह बना।
पुलिस के मुताबिक, एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मृतक छात्र के दोस्तों और संदिग्धों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। एसएसपी ने बताया कि मोबाइल स्टेटस को लेकर भी विवाद की बात सामने आ रही है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।