Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Nov, 2025 03:56 PM

अमेरिका में पढ़ाई और करियर की तलाश में गई आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय छात्रा राजलक्ष्मी यारलागड्डा की अचानक मृत्यु ने उसके परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है। टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी-कोर्पस क्रिस्टी से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद...
नेशनल डेस्क: अमेरिका में पढ़ाई और करियर की तलाश में गई आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय छात्रा राजलक्ष्मी यारलागड्डा की अचानक मृत्यु ने उसके परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है। टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी-कोर्पस क्रिस्टी से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद राजलक्ष्मी अमेरिका में नौकरी की तलाश कर रही थी, तभी 7 नवंबर को उनकी मौत हो गई।
परिवार के अनुसार, राजलक्ष्मी पिछले कुछ दिनों से गंभीर खांसी और सीने में दर्द की शिकायत कर रही थी। उनके चचेरे भाई चैतन्य वाईवीके ने बताया कि 7 नवंबर की सुबह अलार्म बजने पर वह नहीं उठीं, जिससे परिवार और मित्रों का दिल टूट गया। दोस्तों का कहना है कि वह अपने अपार्टमेंट में सो रही थीं, और उसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मौजूदा समय में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उनके शरीर की मेडिकल जांच चल रही है, ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।
राजलक्ष्मी के चचेरे भाई ने परिवार की मदद के लिए GoFundMe पर फंडरेज अभियान भी शुरू किया है। उन्होंने बताया कि राजलक्ष्मी अपने किसान माता-पिता की मदद करने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाने के सपने के साथ अमेरिका गई थीं। चैतन्य ने कहा, "राजी का दिल हमेशा अपने परिवार और गांव के लिए धड़कता था। उनकी अचानक मृत्यु ने परिवार को भावनात्मक और आर्थिक दोनों तरह से प्रभावित किया है।"
राजलक्ष्मी के जाने से परिवार को न केवल अपूरणीय शोक हुआ है, बल्कि उन्हें वित्तीय चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। उनके माता-पिता और छोटे भाई-बहन की उम्मीदें और सपने भी उनके साथ अधूरे रह गए हैं।