असम: बिहू को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज कराने की तैयारी, PM मोदी भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

Edited By Updated: 24 Mar, 2023 11:40 AM

assam preparation to register bihu in guinness book of world records

असम सरकार आगामी रोंगाली बिहू के अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन करेगी जिसमें यहां 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने करीब 11,000 नृतक प्रस्तुति देंगे।

नेशनल डेस्क: असम सरकार आगामी रोंगाली बिहू के अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन करेगी जिसमें यहां 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने करीब 11,000 नृतक प्रस्तुति देंगे। पूर्वोत्तर में यह सबसे बड़ा कार्यक्रम हो सकता है जिसमें 10,000 से अधिक बिहू नृतक भाग लेंगे। इसके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाने की उम्मीद है। गुवाहाटी के सरुसजाई इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री के अलावा सभी राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, जी20 सदस्य देशों और आसियान देशों के राजनयिकों तथा अन्य गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है।

 

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों पर करीबी नजर रख रहे हैं। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री तैयारियों पर बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं ताकि असमी संस्कृति की जीवनरेखा बिहू को पूरी दुनिया जान सकें।'' शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘14 अप्रैल के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं जब 11,000 से अधिक बिहू नृतक माननीय पीएम मोदी की मौजूदगी में सरुसजाई स्टेडियम में एक साथ नृत्य कर इतिहास रचेंगे। आयोजन स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को इस कार्यक्रम को पूरी तरह यादगार बनाने के लिए कहा है।

 

असम सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली मेट्रो की बोगियों, बस अड्डों, प्रमुख सड़कों और हवाई अड्डों पर होर्डिंग लगाकर इस कार्यक्रम का प्रचार भी शुरू किया है। मुंबई और कोलकाता में भी ऐसा ही प्रचार अभियान शुरू किया जाएगा। अप्रैल मध्य में मनाए जाने वाले रोंगाली या बोहाग बिहू से असमी नववर्ष की शुरुआत होती है तथा इसे असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!