गुलाम नबी आजाद का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका: उमर अब्दुल्ला
Edited By Monika Jamwal,Updated: 26 Aug, 2022 02:42 PM

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को पार्टी के लिए एक बड़ा झटका करार देते हुए कहा एक इतनी पुरानी पार्टी का पतन देखना 'दुखद और खौफनाक' है।
श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को पार्टी के लिए एक बड़ा झटका करार देते हुए कहा एक इतनी पुरानी पार्टी का पतन देखना 'दुखद और खौफनाक' है।
उन्होंने ट्वीट किया, "बे समय से ऐसी अटकलें थीं..... कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है। शायद हाल के दिनों में पार्टी छोडऩे वाले वह सबसे वरिष्ठ नेता हैं, उनका इस्तीफा बेहद दुखद है।
उमर ने कहा, " इतनी पुरानी पार्टी का पतन होते देखना दुखद और खौफनाक है।"