Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Jul, 2025 02:29 PM

क्या आप भी सोशल मीडिया पर बिना जाने किसी अनजान व्यक्ति की फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं? अगर हाँ, तो 'ठहरिए' क्योंकि ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है। बेंगलुरु में रहने वाली 34 साल की मेघना (बदला हुआ नाम) के साथ अनजान व्यक्ति की फॉलो रिक्वेस्ट...
नेशनल डेस्क। क्या आप भी सोशल मीडिया पर बिना जाने किसी अनजान व्यक्ति की फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं? अगर हाँ, तो 'ठहरिए' क्योंकि ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है। बेंगलुरु में रहने वाली 34 साल की मेघना (बदला हुआ नाम) के साथ अनजान व्यक्ति की फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर कुछ ऐसा हुआ। रात के सन्नाटे में मेघना को वीडियो कॉल आया जिसके बाद उसने फोन उठा लिया और फिर उसने देखा कि एक लड़का निवस्त्र होकर खड़ा है। जिसके बाद उसकी चीख निकल आई। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है?
'लवली अर्चना' की रिक्वेस्ट और अश्लील वीडियो कॉल
दरअसल बेंगलुरु के टी. दसरहल्ली में रहने वाली 34 साल की मेघना एक महिला संगठन की अध्यक्ष हैं और महिलाओं के कल्याण व न्याय के लिए काम करती हैं। मेघना को रात के करीब 11:45 बजे फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। यह रिक्वेस्ट 'लवली अर्चना' नाम के एक प्रोफाइल से थी जिसकी प्रोफाइल पिक्चर में उनकी एक सहकर्मी की तस्वीर लगी हुई थी जो चित्रदुर्ग जिले से थीं। मेघना को लगा कि यह उनकी दोस्त का ही अकाउंट है इसलिए उन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली।
यह भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन को आया चक्कर, दूल्हा समझा कुछ और! फिर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट देख...
कुछ ही पलों बाद उसी अकाउंट से उन्हें एक वीडियो कॉल आया। मेघना ने जैसे ही कॉल उठाया उनके होश उड़ गए। स्क्रीन पर एक अजनबी पुरुष था जो पूरी तरह नग्न था और जानबूझकर अपने प्राइवेट पार्ट दिखा रहा था। मेघना डर गईं और तुरंत कॉल काट दिया। पास ही मौजूद उनके पति को उन्होंने फोन थमा दिया लेकिन वह शख्स रुका नहीं उसने बार-बार कॉल किया और फेसबुक पर अश्लील तस्वीरें भेजीं। मेघना के पति ने जब एक वीडियो कॉल उठाकर उससे बात करने की कोशिश की तो वह चुप रहा। इसके बाद उसने तुरंत भेजी गई तस्वीरें डिलीट कर दीं।
यह भी पढ़ें: Earthquake: भूकंप के झटकों से थर्राया यह राज्य, धरती की गड़गड़ाहट से मचा हड़कंप
व्हाट्सएप पर भी शुरू हुई हैरेसमेंट
मेघना ने उस अकाउंट को तुरंत फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया लेकिन वह आदमी रुका नहीं। उसने मेघना की तस्वीर को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बना लिया और व्हाट्सएप पर नंबर 9003490931 से कॉल और मैसेज शुरू कर दिए। 9 जुलाई को उसने फिर से मेघना को कॉल और मैसेज किए।
आखिरकार मेघना ने हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस उस शख्स की पहचान और स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह घटना सोशल मीडिया पर बढ़ती साइबर अपराधों और अनजान लोगों से दोस्ती करते समय बरती जाने वाली सावधानी के महत्व को उजागर करती है।