महज 7.5 लाख से शुरू! जानें भारत में मिलने वाली सस्ती और भरोसेमंद ऑटोमैटिक कारें

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 05:25 PM

best affordable petrol automatic cars india with good mileage

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अब उन गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है जो शहरों की भीड़भाड़ और ट्रैफिक में आसानी से चल सकें। खासकर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियां लोगों की पहली पसंद बन रही हैं।

नेशनल डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अब उन गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है जो शहरों की भीड़भाड़ और ट्रैफिक में आसानी से चल सकें। खासकर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियां लोगों की पहली पसंद बन रही हैं। अगर आप भी पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कोई किफायती कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद कुछ बेहतरीन ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं।

Tata Nexon 
टाटा नेक्सन अपने सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद SUV मानी जाती है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और 17.18 kmpl तक का माइलेज देता है। सुरक्षा के मामले में भी यह गाड़ी बेहतरीन है क्योंकि इसे BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Kia Sonet
किआ सोनेट की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो ऑटोमैटिक मोड में 19.2 kmpl तक का माइलेज देता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा की XUV 3XO अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 18.2 kmpl तक का माइलेज देता है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें 6 एयरबैग्स, TPMS और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Fronx 
अगर आप किफायती पेट्रोल ऑटोमैटिक कार लेना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एक बेहतर ऑप्शन है। इसकी कीमत 7.54 लाख रुपये से शुरू होकर 13.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह ऑटोमैटिक मोड में 20.01 से 22.89 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!