Edited By Pardeep,Updated: 18 Aug, 2025 09:59 PM

मेरठ-सरूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित भुनी टोल प्लाज़ा, NH‑709A पर, 17 अगस्त की रात एक शर्मनाक घटना हुई। सेना का जवान कपिल सिंह (Gotka गांव निवासी, श्रीनगर में तैनात), अपनी छुट्टी खत्म कर दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था। टोल पर लंबी कतार होने के कारण वह...
नेशनल डेस्कः मेरठ-सरूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित भुनी टोल प्लाज़ा, NH‑709A पर, 17 अगस्त की रात एक शर्मनाक घटना हुई। सेना का जवान कपिल सिंह (Gotka गांव निवासी, श्रीनगर में तैनात), अपनी छुट्टी खत्म कर दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था। टोल पर लंबी कतार होने के कारण वह वाहन तेज़ी से निकालने का आग्रह करता है, जिससे टोल स्टाफ से बहस होती है—जो बाद में मारपीट में बदल जाती है।
हमलावारियों ने किया बर्बर व्यवहार: आरोप है कि कर्मचारियों ने कपिल को खंभे से बांधा, लाठी-डंडों से मारा, और एक ने ईंट उठाने की कोशिश भी की। इसके अलावा उनके भाई शिवम ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उनके साथ भी मारपीट हुई। वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह घटना प्रकाशित हुई, जिसने जनता में आक्रोश पैदा कर दिया।
कानूनी पहल और जवाबदेही
जनता और स्थानीय नेतृत्व की प्रतिक्रिया
-
प्रदर्शन और तोड़फोड़: ग्रामीणों, किसानों और स्थानीय नेताओं ने टोल प्लाज़ा पर धावा बोला, उसे क्षतिग्रस्त किया और वहां मौजूद वाहनों को टोल मुक्त (फ्री) कर दिया। पूर्व विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंचे और “सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं” बोलते हुए आरोपियों पर NSA लगने की मांग की। उन्होंने टोल प्लाज़ा को हटाने की भी वकालत की।
-
प्रशासन पर कड़ा दबाव: