दिल्ली: भाजपा नेताओं ने आतिशी की टिप्पणी को लेकर आप मुख्यालय के पास किया विरोध प्रदर्शन

Edited By Updated: 09 Jan, 2026 02:34 PM

bjp leaders protest near aap headquarters over atishi s remarks

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली यूनिट के नेताओं और उसके सिख सेल के सदस्यों समेत कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को AAP की नेता आतिशी द्वारा गुरुओं के कथित अपमान के खिलाफ विपक्षी पार्टी के हेडक्वार्टर के पास विरोध प्रदर्शन किया। विंडसर प्लेस के पास जमा...

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली यूनिट के नेताओं और उसके सिख सेल के सदस्यों समेत कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को AAP की नेता आतिशी द्वारा गुरुओं के कथित अपमान के खिलाफ विपक्षी पार्टी के हेडक्वार्टर के पास विरोध प्रदर्शन किया। विंडसर प्लेस के पास जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने आम आदमी पार्टी और आतिशी के खिलाफ नारे लगाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। BJP MP योगेंद्र चंदोलिया और कमलजीत सहरावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता RP सिंह और MLA कैलाश गहलोत समेत कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

<

>

BJP MLAs ने आतिशी पर लगाया आरोप

BJP MLAs ने मंगलवार को दिल्ली असेंबली के विंटर सेशन के दौरान आरोप लगाया था कि आतिशी ने पिछले साल नवंबर में गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली सरकार के एक प्रोग्राम पर स्पेशल चर्चा के दौरान उनके खिलाफ बेहूदा कमेंट किया था। BJP MLAs ने मांग की है कि कालकाजी से MLA और हाउस में लीडर ऑफ अपोजिशन आतिशी की मेंबरशिप कैंसिल की जाए। आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस आरोप को गलत बताया है और कहा है कि BJP ने जिस वीडियो क्लिप का इस्तेमाल किया है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। असेंबली की वीडियो रिकॉर्डिंग को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!