BJP चुनाव के समय ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को याद करती है और फिर उन्हें भूल जाती है : पवन खेड़ा

Edited By Updated: 12 Jan, 2026 07:23 PM

bjp remembers infiltrators only for votes forgets later pawan khera

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को कहा कि भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठियों को केवल चुनाव के दौरान याद करती है और फिर उन्हें भूल जाती है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष खेड़ा ने यहां प्रेसवार्ता में यह भी दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को कहा कि भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठियों को केवल चुनाव के दौरान याद करती है और फिर उन्हें भूल जाती है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष खेड़ा ने यहां प्रेसवार्ता में यह भी दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार मुंबई की जमीन, उद्योग और संपत्ति को एक ‘गुजराती मित्र' को सौंप रही है तथा भ्रष्टाचार के जरिये जनता के धन की लूट कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा बांग्लादेशियों को याद करती है और फिर उन्हें भूल जाती है।

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए यह मुद्दा फिर से सामने आया है।'' वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि उनकी सरकार मुंबई को बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त कराएगी। खेड़ा ने कहा कि अगर देश में बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर दोनों को इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया,‘‘मुंबई की जमीन, उद्योग और पैसा को हस्तांतरित किया जा रहा है। मुंबई की जमीन बेचकर भाजपा-शिंदे शिवसेना ने अथाह संपत्ति जमा कर ली है।

PunjabKesari

मुंबई को अब बदलाव की जरूरत है और मुंबईवासी 15 जनवरी को होने वाले बृहन्मुम्बई महानगरपालिका चुनाव में इस भ्रष्ट महायुति को सबक सिखाएंगे।'' बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, खेड़ा ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।

PunjabKesari

खेड़ा ने सरकार पर स्कूल, बेस्ट बसों और बीएमसी अस्पतालों का निजीकरण करने तथा विपक्षी प्रतिनिधियों को विकास निधि से वंचित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘यह पैसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह का नहीं है; यह जनता का है।'' कांग्रेस नेता उदित राज ने इस मौके पर कहा कि पार्टी मुंबई में वंचित बहुजन आघाडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने डॉ. बी. आर. आंबेडकर की विचारधारा का पालन करने वाले मतदाताओं से गठबंधन का समर्थन करने की अपील की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!