सलमान खान की अर्जी पर 30 मार्च को फैसला सुनाएगी बंबई हाईकोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?

Edited By Updated: 23 Mar, 2023 09:25 PM

bombay high court verdict salman khan s application on march 30

पत्रकार के साथ कथित बदतमीजी के 2019 के एक मामले में निचली अदालत द्वारा जारी समनों को चुनौती देने वाली अभिनेता सलमान खान की अर्जी पर बंबई उच्च न्यायालय 30 मार्च को अपना फैसला सुनाएगा।

 

नेशनल डेस्क: पत्रकार के साथ कथित बदतमीजी के 2019 के एक मामले में निचली अदालत द्वारा जारी समनों को चुनौती देने वाली अभिनेता सलमान खान की अर्जी पर बंबई उच्च न्यायालय 30 मार्च को अपना फैसला सुनाएगा। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बृहस्पतिवार को फैसला 30 मार्च के लिए सुरक्षित रख लिया।

गौरतलब है कि पत्रकार अशोक पांडेय ने अप्रैल 2019 में आरोप लगाया था कि खान और उनके अंगरक्षक नवाज शेख ने उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें मारा-पीटा। उन्होंने अंधेरी की मजिस्ट्रेट अदालत में मुकदमा दायर करके दोनों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मजिस्ट्रेट अदालत ने पिछले साल 57 वर्षीय अभिनेता को समन जारी किया था।

इससे पहले अदालत ने उसे मिली पुलिस रिपोर्ट पर संज्ञान लिया था जिसमें आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504 (शांतिभंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) लगायी गई थी। बाद में खान ने उन्हें जारी समनों को उच्च न्यायालय में चुनौती दी। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!